Railway Time Table: अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह बहुत काम की खबर है क्योंकि महीने की शुरुआत यानी 1 अक्टूबर से उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनों के टाइम में बदलाव हो जाएगा. अखिल भारतीय रेलवे का समय सारणी जारी करने की पूरी तैयारी कर ली गई है. रेलवे 30 सितंबर को ट्रेनों के संचालन की नई समयसारिणी जारी करेगा. 182 ट्रेनों के आने और जाने के समय में 5 मिनट से एक घंटे तक का बदलाव किया जाएगा.
ये भी पढ़ें– स्लीपर क्लास में टिकट बुक करके भी कर सकते हैं AC क्लास में सफर, क्या आपको पता है रेलवे का यह सिस्टम?
1 अक्टूबर से बदल लाएगा समय
उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनों के संचालन का समय अगले महीन की पहली तारीख (1 अक्टूबर) से बदल लाएगा. 30 सितंबर को रेलवे ट्रेनों के संचालन के लिए नई समयसारिणी जारी हो जाएगी.
82 ट्रेनों के आने-जाने के समय में बदलाव
बरेली से होकर गुजरने वाली अप-डाउन लाइन की 182 ट्रेनों के आने-जाने के समय में पांच मिनट से लेकर एक घंटे तक का बदलाव होगा. बरेली से होकर उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की दिल्ली-लखनऊ मेन लाइन के अलावा, बरेली-चंदौसी ब्रांच लाइन, टनकपुर-कासगंज, कासगंज-हल्द्वानी लाइन से अप-डाउन 182 ट्रेनों का संचालन किया जाता है.
ये भी पढ़ें– YEIDA ने लॉन्च की नई स्कीम, जानिये क्या है खास
इनमें 62 ट्रेनें प्रतिदिन की हैं. अन्य ट्रेनें हफ्ते में 1, 2, 3 और 4 दिन बरेली से होकर गुजरती हैं. चंदौसी-अलीगढ़ ब्रांच लाइन की अप-डाउन 14 और पूर्वोत्तर रेलवे की टनकपुर-कासगंज, कासगंज-हल्द्वानी लाइन की अप-डाउन 18 ट्रेनें हैं.
नई ट्रेन चलाने के लिए भी समय रिजर्व
एक अक्टूबर से जो समय सारणी लागू होनी है उसके मुताबिक लखनऊ-आनंद विहार के बीच एक नई ट्रेन चलाने के लिए भी समय रिजर्व किया गया है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक प्रस्तावित समयसारिणी में कुछ ट्रेनों की गति में वृद्धि और कुछ के नए स्टॉपेज भी तय किए गए हैं. रेलवे ने ई-टाइमटेबल की भी व्यवस्था की है. अखिल भारतीय रेलवे की समयसारिणी में बदलाव प्रस्तावित है. कुछ ट्रेनों की गति को बढ़ाने, कुछ के नए स्टॉपेज प्रस्तावित हैं. दो नई ट्रेनों का संचालन भी प्रस्तावित है.
ये भी पढ़ें– 3 दिन बाद किसी के पास मिला 2000 का नोट तो गिरफ्तार कर लेगी पुलिस? जानिए इससे जुड़े हर जरूरी सवाल का जवाब
कई ट्रेनों की गति बढ़ाई गई
प्रस्तावित नई समय सारणी में मुरादाबाद रेल मंडल के लिए भावनगर से हरिद्वार तक नई ट्रेन चलाने के लिए समय निर्धारित किया गया है. कई ट्रेनों की गति बढ़ाई गई है. इसके कारण से मुरादाबाद से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के समय में 2मिनट से लेकर एक घंटे तक परिवर्तन हो जाएगा. कुछ ट्रेनों का कम महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव का समय एक से दो मिनट कम किया गया है.