All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

YEIDA ने लॉन्च की नई स्कीम, जानिये क्या है खास

YEIDA जो कि अपने विश्व स्तरीय सोसाइटी सुविधायें देने के लिए जानी जाती है उसने अपनी एक नई स्कीम की लॉन्च कर दि है.

ये भी पढ़ेंस्लीपर क्लास में टिकट बुक करके भी कर सकते हैं AC क्लास में सफर, क्या आपको पता है रेलवे का यह सिस्टम?

अगर आप भी अपने जीवन और स्टाइल को बेहतर बनाना चाहतें और एक खास सोसाइटी में बसने कि इच्छा रखते है तो जल्दी करें. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA ) जो कि अपने विश्व स्तरीय सोसाइटी सुविधायें देने के लिए जानी जाती हैं उसने अपनी एक नई स्कीम की लॉन्च कर दि हैं. YEIDA ने ग्रेटर नौएडा में बहुत ही खूबसुरत हाउसिंग सोसायटी का निर्माण किया है जो कि एफ1/ मोटो जीपी ट्रैक के अपोजिट ही स्थित हैं. इस हाउसिंग सोसायटी में अपको सभी प्रकार की सुविधायें देखने को मिलेगी. इस स्कीम की शुरूआत (opening) 28 सितंबर से लेकर 28 अक्टूबर तक रहेगी.

इस स्कीम को ई-ऑक्शन (Auction) के जरिए बेचा जाएगा. ऑक्शन का समय सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक का हैं. अगर आप इस स्कीम को लेते है तो आपको इसमें कई तरह की सुविधाये इसके साथ मिलेंगी. जैसा कि आप जानते हैं नौएडा में बहुत जल्द ही जेवर एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा जो कि इसके करीब है.

ये भी पढ़ें– Home Loan Subsidy Scheme: घर लेने का सपना होगा साकार! सरकार जल्द शुरू कर सकती है होम लोन पर ब्याज सब्सिडी योजना, मिडिल क्लास को होगा फायदा

इसमें आपको इंटरनेशनल फिल्म सिटी , पोड टैक्सी सर्विस , एफ1/ मोटो जीपी ट्रैक साथ ही बच्चों के खेलने के लिए टॉय पार्क , इसमें इल्केट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर , यमुना एक्सप्रेस से जुड़ी चौड़ी सड़के , मेडिकल डिवाइस पार्क के साथ-साथ ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ना का प्रस्ताव भी शामिल हैं.

ऑक्शन में शामिल प्लॉट और उनके रेट

इसमें 6 तरह के प्लॉट शामिल किये गए है ( जिनमें की कुछ का क्षेत्र बड़ा है तो कुछ का छोटा ) है उनके अलग रेट भी है. इसमें सबसे बड़ा प्लॉट जो कि 40000sqm के क्षेत्र (area ) में फैला हुआ है कि कीमत लगभग 123 करोड़ से शूरू हो रही है . जो 20000sqm area में फैले प्लॉट है उसकी कीमत 61 करोड़ से चालू हैं. इसके बाद के सभी प्लॉट 20000 sqm के क्षेत्र में ही हैं , जिनकी कीमत वहीं लगभग 61.50 से शूरू है . YEIDA ने इस स्कीम में और भी कई तरह के प्लॉट शामिल किये गये हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं

ये भी पढ़ें– SBI ने त्योहारी सीजन से पहले दे दिया तोहफा, अब जनवरी 2024 तक मिलेगी ये खास सुविधा

कैसे करें अप्लाई

अगर आपको भी इस ऑक्शन में बोली लगाने कि इच्छा है या इसको खरीदने का मन है तो देर न करें इसमें अप्लाई करने के लिए आपको इनके ऑफिशियल वेबसाइट  www.yamunaexpresswayauthority.com पर जाना होगा वहां आपको ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करना होगा और उसके बाद ही आप इस ऑक्शन में भाग ले सकते हैं

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top