All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

RBI का बड़ा अपडेट; बॉन्ड मार्केट और फॉरेन एक्सचेंज की इस दिन नहीं होगी छुट्टी, चेक करें डीटेल्स

RBI

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक बयान में कहा कि  गवर्मेंट सिक्योरिटी और विदेशी मुद्रा बाजार बृहस्पतिवार और शुक्रवार को खुले रहेंगे.

ये भी पढ़ेंCredit Card: क्या आपने भी बैंक से लेकर रख लिया है क्रेडिट कार्ड और नहीं कर रहे हैं यूज… जानें क्या होता है इससे नुकसान?

महाराष्ट्र सरकार ने प्रोग्राम राइटिंग एक्ट, 1881 की धारा 25 के तहत 29 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. पहले घोषित 28 सितंबर 2023 को सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिया गया था.

आरबीआई का क्या है कहना

RBI ने सुनाया ये फैसला ‘‘ वित्तीय बाजारों के सुचारू संचालन और लेन-देन के गैर-विघटनकारी निपटान को सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से तिमाही/छमाही के अंत को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक हित में सरकारी प्रतिभूति बाजार, विदेशी मुद्रा बाजार, मुद्रा बाजार और रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव बाजार 28 सितंबर 2023 के अलावा 29 सितंबर 2023 को भी खुले रहेंगे.’’

ये भी पढ़ें– PM Kisan: इन किसानों के खाते में नहीं आएगा पीएम किसान की 15वीं किस्त का पैसा, जानें क्यों

बयान के अनुसार, बुधवार (27 सितंबर) को आयोजित भारत सरकार के ट्रेजरी बिलों की नीलामी का निपटान 29 सितंबर को होगा. 29 सितंबर को निर्धारित भारत सरकार की डेटिड सेक्योरिटी  की नीलामी अब 28 सितंबर को आयोजित की जाएगी, जिसका निपटान 29 सितंबर को होगा। सरकारी प्रतिभूतियों की बिक्री के लिए हामीदारी नीलामी भी 28 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

इसलिए खुले रहेंगे विदेशी मुद्रा बाजार

आरबीआई का कहना है कि फाइनेंनशियल मार्केट की स्मूथ फंग्शनिंग को और  तिमाही-वर्ष के अंत को ध्यान में रखते हुए गवर्मेंट सिक्योरिटि, फौरन ऐक्सचेंज और विदेशी मुद्रा बाजार को खुला रखा गया है. 

ये भी पढ़ें– PM Vishwakarma Scheme को लेकर लोगों में दिखा क्रेज, सिर्फ 10 दिन में हो गया ये काम, जानें क्या है ये सरकारी स्कीम?

इन जगहों पर बंद होंगे बैंक 

ईद मिलाद-उन-नबी और गणेश विसर्जन के चलते 28 सितंबर को अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्‍नई, देहरादून, हैदराबाद, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, में बैंक में अवकाश रहेगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top