All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Ganesh Chaturthi 2022: आज मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी का त्योहार, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

ganesh_chaturthi

Ganesh Chaturthi 2022 : गणेश चतुर्थी के दिन से गणेश महोत्सव की शुरुआत होती है और यह महोत्सव 10 दिनों तक चलता है. इस दौरान बड़ी धूमधाम से गणपति का घर में आगमन किया जाता है.

ये भी पढ़ें–  Wednesday Ka Rashifal: किसी को यात्रा का मिलेगा मौका तो किसी को होगा आर्थिक लाभ, पढ़ें अपना राशिफल

Ganesh Chaturthi 2022: हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यह त्योहार हर साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है और इस साल यह तिथि (Ganesh Chaturthi 2022 Shubh Muhurat) आज यानि 31 अगस्त को पड़ रही है. आज देशभर में इस त्योहार को मनाया जाएगा और लोग गणपति का पूरे विधि-विधान के साथ अपने घर में आगमन करेंगे. (Ganesh Chaturthi 2022 PujanVidhi) गणेश चतुर्थी के दिन से ही गणेश महोत्सव की शुरुआत होती है और यह महोत्सव 10 दिनों तक चलता है.

गणेश चतुर्थी 2022 शुभ मुहूर्त

भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 30 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 34 मिनट पर शुरू हो गई, जो कि 31 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार गणेश चतुर्थी का त्योहार 31 अगस्त यानि आज मनाया जाएगा. पद्म पुराण के अनुसार भगवान गणेश का जन्म स्वाति नक्षत्र में मध्य काल में हुआ था और इसलिए भी 31 अगस्त को गणेश पूजा का बेहद ही शुभ दिन है

ये भी पढ़ें– सस्ता होगा विमान का सफर! कल से हट जाएगी टिकटों के किराए पर लगी 27 महीने पुरानी लिमिट

गणेश चतुर्थी पूजन विधि

गणेश चतुर्थी के दिन विधि-विधान से भगवान गणेश जी का पूजन किया जाता है. इस दिन से गणेश महोत्सव की शुरुआत होती है जो कि 10 दिनों तक चलता है. गणेश महोत्सव के दौरान लोग गणपति को अपने घर लेकर आते हैं और उनकी स्थापना करते हैं. गणपति को डेढ़ दिन, 3, 5, 7 और 10 दिन के लिए घर लाया जाता है और इसके बाद उनका विसर्जन किया जाता है. अगर आप गणपति स्थापना कर रहे हैं तो उस दौरान विधि-विधान से गणपति की पूजा करें. उन्हें लड्डुओं का भोग लगाएं. गणपति की स्थापना कर रहे हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मूर्ति खंडित नहीं होनी चाहिए. मूर्ति में गणेश जी बैठे हुए हो न खड़े हुए न हों. इसके अलावा मूर्ति में गणेश जी के गले में जनेउ और पास में मूसक भी होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top