All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Xiaomi 13T, Xiaomi 13T Pro: शाओमी ने लॉन्च किए 12GB तक रैम व 50MP कैमरे वाले वाले दो नए स्मार्टफोन, जानें दाम

Xiaomi 13T, Xiaomi 13T Pro Launched: शाओमी ने मंगलवार (26 सितंबर 2023) को अपनी Xiaomi 13T Series के दो नए स्मार्टफो लॉन्च कर दिए। बर्लिन में आयोजित हुए कंपनी के एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट में Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro स्मार्टफोन से पर्दा उठाया गया। नए शाओमी स्मार्टफोन में 6.67 इंच OLED पैनल, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं लेटेस्ट शाओमी 13टी और शाओमी 13टी प्रो की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़ें68W टर्बोपावर चार्जिंग के साथ आता है Motorola का धमाकेदार फोन, कम दाम में मिलती है 12GB RAM

Xiaomi 13T Pro, Xiaomi 13T कीमत

शाओमी 13टी प्रो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को यूरोप में 649 यूरो (करीब 28,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 699 यूरो (करीब 32,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है।

जबकि शाओमी 13टी के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 549 यूरो (करीब 22,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। दोनों स्मार्टफोन्स को एल्पाइन ब्लू, ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में लेने का मौका है। शाओमी के ये नए हैंडसेट फिलहाल ब्रिटेन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ेंGoogle Pixel 8, Pixel 8 Pro: लॉन्च से पहले नए पिक्सल फोन के दाम लीक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा

Xiaomi 13T Pro स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी 13 प्रो में 6.67 इंच 1.5K रेजॉलूशन (1,220×2,712 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़, टच सैंपलिंग रेट 480 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। शाओमी के इस लेटेस्ट फ्लैगशिप हैंडसेट को चार बड़े ऐंड्रॉयड वर्जन और पांच साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा कंपनी ने किया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 पर चलता है। हैंडसेट डुअल सिम सपोर्ट करता है।

हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर दिया दया है। Xiaomi 13T Pro में 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज मिलती है। शाओमी ने हैंडसेट में LiquidCool Technology दी है।

कैमरे की बात करें तो शाओमी 13टी प्रो में Lica ब्रैंडेड लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में रियर पर 50 मेगापिक्सल Sony IMX707 सेंसर दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन और अपर्चर एफ/1.9 के साथ आता है। इसके अलावा हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी से सिंगल चार्ज में 17 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलने का दावा है। इसके अलावा शाओमी का दावा है कि बैटरी सिर्फ 24 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 162.2×75.7×8.49mm और वज़न करीब 200 ग्राम है।

ये भी पढ़ेंचीनी Smartphones के पसीने छुड़ाने आया ये देसी 5G फोन! कीमत भी 13 हजार से कम; कूट-कूटकर भरे हैं भीचर्स

कनेक्टिविटी के लिए शाओमी 13 टी प्रो में 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लीनियर मोटर, IR ब्लास्टर, फ्लिकर सेंसर और कलर सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा सिक्यॉरिटी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक फीचर भी फोन में हैं। डिवाइस में Dolby Atomos सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। दोनों फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस (IP68) रेटिंग के साथ आते हैं।

Xiaomi 13T स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी 13टी स्मार्टफोन में 4nm प्रोसेस पर बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W Turbo चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि सिर्फ 42 मिनट में हैंडसेट 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। डिवाइस से सिंगल चार्ज में 16 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलने का दावा है।

Xiaomi 13T का डाइमेंशन 162.2 x 75.7 x 8.49mm और वज़न करीब 193 ग्राम है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। शाओमी का यह फोन भी IP68 रेटिंग के साथ आता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top