All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

नंबर 1 स्टार्टअप बना Zepto ; LinkedIn ने दिया टॉपर का दर्जा

LinkedIn ने लगभग 1 करोड़ सदस्यों के डेटा का विश्लेषण करके स्टार्टअप सूची तैयार की है.

नयी दिल्ली: कामकाजी पेशेवरों से जुड़े मंच लिंक्डइन (Linkedin) ने शीर्ष 25 भारतीय स्टार्टअप (Startup) सूची जारी की है.

ये भी पढ़ें– Byju Layoffs: एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी में बायजू, 4000-5000 लोगों पर गिरेगी गाज

इसमें नौकरी चाहने वालों की रुचि, कर्मचारी की संख्या में इजाफा, कंपनी तथा उसके कर्मचारियों के बीच जुड़ाव के मामले में जेप्टो अग्रणी स्टार्टअप के रूप में उभरा हैं. बता दें कि जेप्टो पिछले साल चौथे स्थान पर था. वहीं जेप्टो के बाद ई-किराना ऐप, ईवी कैब एग्रीगेटर ब्लूस्मार्ट, फिनटेक कंपनी डिट्टो इंश्योरेंस, ऑडियो ओटीटी मंच पॉकेट एफएम और स्काईरूट एयरोस्पेस ने भी स्टार्टअप सूची में अपना स्थान बनाया है.

Zepto क्या है ?

Zepto एक ऑनलाइन डिलीवरी ऐप है. इस ऐप के माद्यम से आप ग्रोसेरी से जुड़ा हर सामान आर्डर कर सकते है. जैसे की फल, सब्जियां, ढूध, दही, आटा, चावल इत्यादि. अगर आप इस ऐप से कोई भी सामान आर्डर करते है तो आपको आर्डर किया हुआ सामान 10 मिनट के अंदर आपके घर तक पहुंचाया जाता है.  Zepto  की सर्विस आपको अभी दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद, गुडगाँव, बंगलौर, चेन्नई,  कोलकाता, मुंबई, पुणे और हैदराबाद जैसे शहरो में देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें– जेनरेटिव AI को अपनाने के लिए इंफोसिस ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ की पार्टनरशिप

जानिए क्या है स्टार्टअप ?

किसी भी स्टार्टअप की सबसे बड़ी बात होती है कि वह किसी न किसी बड़ी समस्या का समाधान ढूंढने की कोशिश करते हैं. एक स्टार्टअप का पहला फोकस होता है पूरे मार्केट पर कब्जा करना. वहीं स्टार्टअप की एक खूबी यह भी होती है कि वह तेजी से बड़ा होना चाहता है. देखा जाय तो स्टार्टअप के फाउंडर, बाजार को अपने आइडिया से डिसरप्ट कर देना चाहते हैं यानी खलबली मचा देना चाहते हैं. चूंकि स्टार्टअप को बहुत बड़ा बनना होता है, इसलिए उसे शुरुआत से ही बहुत सारे पैसों की जरूरत पड़ती है. ऐसे में स्टार्टअप समय-समय पर कई राउंड की फंडिंग लेता है और अपनी पैसों की जरूरत को पूरा करता है. हालांकि, हर राउंड की फंडिंग के साथ स्टार्टअप फाउंडर या को-फाउंडर्स को अपनी कुछ इक्विटी देनी पड़ती है.

लिंक्डइन इंडिया की संपादकीय प्रमुख एवं करियर विशेषज्ञ निराजिता बनर्जी ने कहा, ‘ यह वास्तव में उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की सूची में शामिल 25 स्टार्टअप में से 14 ने पहली बार इस सूची में जगह बनाई हैं, जो भारत के स्टार्टअप क्षेत्र में नवाचार ( Innovation) की अपार संभावनाओं तथा बेहतरीन गति को रेखांकित करता है.’

ये भी पढ़ें– सब बिजनेस की छुट्टी कर देगा ये बिजनेस, आ गया डीजल का पौधा, खेती करने वालों की खुल गई किस्मत

बता दें कि अपने पेशेवर नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के लिए मशहूर लिंक्डइन ने लगभग 1 करोड़ सदस्यों के डेटा का विश्लेषण करके इस सूची को संकलित किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top