Shailesh Lodha Reacts On Friendship With Dilip Joshi: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से टीवी इंडस्ट्री में छाया है. लेकिन, टीवी इंडस्ट्री के टॉप शोज में शुमार होने के बाद भी पिछले कुछ सालों में कई सितारों ने इस पॉपुलर टीवी सीरियल को अलविदा कह दिया. इनमें टीवी शो में तारक मेहता का लीड रोल निभाने वाले शैलेश लोढ़ा का नाम भी शामिल है.
मुंबईः पॉपुलर टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘तारक मेहता’ का लीड रोल निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने अप्रैल में टीवी सीरियल छोड़ दिया था. लेकिन, शो छोड़ने के बाद भी वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं. शैलेश लोढ़ा शो के निर्माता असित मोदी के साथ अपने विवादों को लेकर सुर्खियों में हैं. अभिनेता और कवि शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी पर बकाया फीस ना देने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्टर ने हाल ही में ये भी खुलासा किया था कि असित मोदी ने उनसे बेहद अपमानजनक लहजे में बात की थी, जिसके चलते उन्होंने शो छोड़ दिया. हालांकि, इससे पहले भी असित मोदी पर ऐसे कई आरोप लग चुके हैं. इस बीच शैलेश लोढ़ा ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘जेठालाल’ का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी से अपनी दोस्ती पर भी खुलकर बात की.
ये भी पढ़ें– Jawan की घटती कमाई के बीच मेकर्स का बड़ा दांव, टिकट पर अनांउस किया ऑफर, जबरदस्त है स्कीम
एक इंटरव्यू में शैलेश लोढ़ा ने शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी के साथ अपनी दोस्ती के बारे में खुलकर बात की. दरअसल, अभिनेता से पूछा गया था कि अब दिलीप जोशी के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं. जवाब में शैलेश ने बताया कि दिलीप जोशी के साथ उनकी दोस्ती आज भी वैसी है, जैसे शो में रहते हुए थी. दोनों की दोस्ती में कोई बदलाव नहीं आया है.
शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ने के बाद दिलीप जोशी के साथ अपने रिश्तों के बारे में बात करते हुए कहा- ‘हमारी इंडस्ट्री में हर एक्टर, हर इंसान अपने काम में बहुत ज्यादा व्यस्त हैं. हम सभी अपनी-अपनी जिंदगी में इतने व्यस्त हो चुके हैं कि हमें एक-दूसरे से बात करने का मौका ही नहीं मिलता है. लेकिन, कभी भी हम मिलेंगे तो वैसे ही मिलेंगे, जैसे हमेशा मिलते थए. दुनिया का यही हाल है, एक बार अलग हुए तो राब्ता कम रह जाता है.’
ये भी पढ़ें– Parineeti-Raghav: माथे पर सिंदूर, गुलाबी साड़ी-चूड़ा, राघव की हुईं परिणीति चोपड़ा, पति-पत्नी का छाया अंदाज
बता दें, शो के निर्माता असित मोदी के साथ हुई अनबन के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया था. हालांकि, उन्होंने शो छोड़ने का कोई कारण नहीं बताया था, लेकिन लगातार सोशल मीडिया पर उनकी तरफ से जो पोस्ट शेयर किए जा रहे थे उससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि उन्होंने मेकर्स के साथ विवाद के चलते शो छोड़ा है. शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी पर फीस के भुगतान को लेकर भी केस किया था, जिसके बाद उन्हें 1 करोड़ की राशि दी गई.