All for Joomla All for Webmasters
फोटो

27 साल की एक्ट्रेस, कभी हुईं बॉडी शेमिंग का शिकार, झेलना पड़ा था रिजेक्शन अब दे रही हैं बॉलीवुड में दस्तक!

प्रियंका चाहर चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंग रहती हैं. बिग बॉस 16 से सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके करियर की शुरुआती दिन कितने स्ट्रलिंग रहे और क्यों उन्होंने बॉडी शेमिंग झेली.

01

News18

टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर नाम बन गई हैं. वह ज्यादा लाइम लाइट में बिग बॉस 16 से आईं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वीजे के तौर पर की थी और वह आज टीवी इंडस्ट्री के जाना माना नाम हैं. एक्ट्रेस को फेम ‘उड़ारियां’ सीरियल से मिला. बिग बॉस 16 में सलमान खान ने उन्हें टीवी की दीपिका पादुकोण बताया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 27 साल की इस एक्ट्रेस ने भी कभी बॉडी शेमिंग झेली थी. फोटो साभार-@priyankachaharchoudhary/Instagram

02

News18

प्रियंका चाहर चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंग रहती हैं. बिग बॉस 16 से सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके करियर की शुरुआती दिन कितने स्ट्रलिंग रहे. फोटो साभार-@priyankachaharchoudhary/Instagram

03

News18

एक्ट्रेस ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें भी बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा था. उन्होंने बताया कि काफी स्लिम होने की वजह से ट्रोल होना पड़ा था. फोटो साभार-@priyankachaharchoudhary/Instagram

04

News18

प्रियंका ने बातचीत में कहा, जब वो एंकरिंग करती थीं, तो लोग उन पर कॉमेंट्स किया करते थे. और कहते थे, ‘अरे ये तो छोटी सी बच्ची है, पतली सी, दुबली सी…’एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उनके ये सब कहने से मेरा आत्मविश्वास भी कम हुआ, लेकिन मैं बहुत ही जिद्दी थी. मुझे पहले इन सभी चीजों से काफी फर्क पड़ता था, लेकिन अब मैं बिल्कुल इन चीजों को खुद पर हावी नहीं होने देती हूं.’ फोटो साभार-@priyankachaharchoudhary/Instagram

05

News18

वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बॉस के बाद ये चर्चाएं हैं कि वह एकता कपूर के सीरियल नागिन 7 में नई नागिन के रूप में नजर आ सकती हैं. बिग बॉस 16 से बाहर होने के ठीक बाद अंकित गुप्ता को गौतम सिंह विग और नेहा राणा के साथ जुनूनियत मिला. रणदीप हुड्डा के साथ उन्होंने एक ‘जोहरा जबीन’ म्यूजिक वीडियो भी साइन किया है. खबरें तो ये भी हैं कि प्रियंका चाहर चौधरी जल्द ही बॉलीवुड में भी कदम रख सकती हैं. फोटो साभार-@priyankachaharchoudhary/Instagram

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top