All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Samsung ने कंफर्म कर दिया कब आ रहा है Galaxy S23 FE, दमदार होगा प्रोसेसर और बैटरी

Samsung new phone: सैमसंग गैलेक्सी S23 FE को लेकर काफी समय से इंतज़ार है, और अब कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इस फोन को 4 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया जाएगा.

Samsung Galaxy S23 FE: सैमसंग भारत में अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. दिग्गज कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि नए फोन सैमसंग गैलेक्सी S23 FE को भारत में 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. लीक रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी S23 FE का डिज़ाइन फ्लैट डिस्प्ले वाले गैलेक्सी S23 के साथ शेयर किए जाने की उम्मीद की जा रही है. कहा जा रहा है कि आने वाला फोन Exynos 2200 चिपसेट से लैस होगा. हालांकि ये भी अफवाहें आ रही हैं कि इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें– Amoled Display से लैस इतनी सस्ती स्मार्टवॉच पूरे मार्केट में नहीं मिलेंगी आपको, डिजाइन देखते ही कर लेंगे बुक

मिली जानकारी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S23 फैन एडिशन में 6.3-इंच FHD+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट की सुविधा मिलने की उम्मीद है.

अफवाहें की मानें तो आने वाले फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की बात सामने आई है. इसके अलावा इसमें 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 3x ऑप्टिकल ज़ूम ऑफर करने वाला 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा. सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है. 

ये भी पढ़ें– Flipkart Big Billion Days Sale 2023: मोटोरोला के इन स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट, हजारों में होगी बचत

इस स्मार्टफोन के आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर चलने की उम्मीद है. खबरों के मुताबिक, गैलेक्सी S23 FE में 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB के स्टोरेज ऑप्शन होने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि डिवाइस में 4500mAh की बैटरी होगी जो 25W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करने में सक्षम होगी.

कीमत की बात करें तो ऐसा अनुमान लगाया गया है कि S23 FE के 8GB+128GB की कीमत 54,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये हो सकती है.

ये भी पढ़ें– Xiaomi 13T, Xiaomi 13T Pro: शाओमी ने लॉन्च किए 12GB तक रैम व 50MP कैमरे वाले वाले दो नए स्मार्टफोन, जानें दाम

टैब की भी हो सकती है लॉन्चिंग सैमसंग गैलेक्सी S23 FE के अलावा इवेंट में कंपनी गैलेक्सी बड्स FE भी लॉन्च कर सकती है. साथ ही लेटेस्ट टीज़र के मुताबिक एक कंपनी भारत में नया टैबलेट भी लाने वाली है. आने वाला टैप गैलेक्सी टैब S9 FE हो सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top