IND vs AUS, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के ओपनिंग मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 फाइनल है. बस 2 स्पॉट को लेकर खींचतान है. शुभमन गिल अगर नहीं खेलते हैं तो रोहित शर्मा का सलामी जोड़ीदार कौन होगा? तीन पेसर या 3 स्पिनर किस कॉम्बिनेशन के साथ टीम इंडिया उतरेगी, ये देखना भी दिलचस्प होगा.
नई दिल्ली. रोहित शर्मा की टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले महीने ही दो बार हराया है. इसके बावजूद भारत पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा. विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन वैसे भी निखर जाता है. इसका सबूत है विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत. ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार विश्व कप का खिताब जीता है.
ये भी पढ़ें – David Beckham: स्टार फुटबॉल खिलाड़ी की पत्नी ने कथित अफेयर पर खुलकर की बात, उसे सबसे मुश्किल समय बताया
इस हाई वोल्टेज मैच के लिए टीम इंडिया का फाइनल-11 करीब-करीब पक्का हो चुका है. बस, शुभमन गिल की तबीयत खराब होने के कारण ओपनिंग स्लॉट को लेकर पेच फंसा है. हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने ये तो माना है कि गिल बीमार हैं लेकिन उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा? इस पर पत्ते नहीं खोले हैं. गिल अगर नहीं खेलते हैं तो उनकी सूरत में कप्तान रोहित शर्मा के साथ कौन ओपनिंग करेगा? ये सवाल है.
राहुल या ईशान में से कौन ओपनिंग करेगा?
वैसे, ओपनिंग में भारत के पास दो ही विकल्प हैं. एक ईशान किशन और दूसरे केएल राहुल. ये देखना होगा कि रोहित के साथ इन दोनों में से कौन पारी शुरू करता है. केएल राहुल कमबैक के बाद से ही शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने एशिया कप में शतक ठोका था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने दो अर्धशतक ठोके थे. हालांकि, राहुल ने ये पारियां मध्य क्रम में खेली थीं. वहीं, ईशान किशन भी रंग में हैं. उन्हें भी जब मौका मिला है, उन्होंने अच्छा ही प्रदर्शन किया है. वो टॉप ऑर्डर के साथ मध्य क्रम में भी खेले हैं. हालांकि, ईशान के ओपनिंग करने से टॉप ऑर्डर में लेफ्ट और राइट हैंड कॉम्बिनेशन रहेगा. इससे ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजी में दिक्कत होगी.
ये भी पढ़ें – Shubman Gill Dengue: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल को हुआ डेंगू, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना मुश्किल
सूर्यकुमार यादव को मौका शायद ही मिले
इसके अलावा नंबर-4 ऐसा स्पॉट है, जिसे लेकर पेच फंसा है. श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव में से रोहित इस नंबर पर किसे मौका देंगे? ये देखना होगा. वैसे, अय्यर का दावा मजबूत है. चोट से उबरने के बाद अय्यर ने भी अच्छी वापसी की है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक ठोका था. वो बीच के ओवर में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा खेलते हैं. ऐसे में अय्यर के खेलने की संभावना ज्यादा है. वैसे भी अगर टीम इंडिया 3 स्पिनर के साथ जाती है तो फिर सूर्यकुमार यादव की जगह नहीं बनती है.
ये भी पढ़ें – Asian Games 2023: भारत ने हॉकी में 9 साल बाद जीता गोल्ड, पेरिस ओलिंपिक का रास्ता साफ, पाकिस्तान के हाथ खाली…
हार्दिक के रहने से गेंदबाज में विकल्प मिलते हैं: रोहित
बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे. कुलदीप यादव के साथ अश्विन का खेलना भी पक्का है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं. तीसरे पेसर के रूप में हार्दिक पंड्या हैं. खुद कप्तान रोहित शर्मा भी उन्हें प्रॉपर पेसर मानते हैं. मैच से पहले रोहित ने कहा था, हार्दिक के टीम में रहने से गेंदबाजी में हमारे पास विकल्प बढ़ जाते हैं. हम तीन स्पिनर को खिलाने का जोखिम ले सकते हैं. मैं वास्तव में हार्दिक पंड्या को सिर्फ एक तेज गेंदबाज नहीं मानता हूं. वह (हार्दिक) एक प्रॉपर पेसर हैं, जो तेज रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं.तो, इससे हमें फायदा मिलता है. इससे हमें तीन स्पिनरों और तीन सीमरों को खेलने की सुविधा भी मिलती है.