All for Joomla All for Webmasters
खेल

वनडे वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला किस टीम से है? टीम इंडिया कब और कहां भिड़ेगी, जानिए पूरी डिटेल

ODI World Cup: वनडे विश्व कप से पहले भारतीय टीम के दोनों वॉर्मअप मैच बारिश की भेंट चढ़ गए. 5 अक्टूबर से क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज हो रहा है. पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंंड के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम विश्व कप में किस टीम के खिलाफ कब और कहां उतरेंगी. यहां जानिए पूरी डिटेल. भारतीय टीम अपने घर में विश्व चैंपियन बनने के इरादे से मैदान में उतर रही है.

ये भी पढ़ें–  VIDEO: एमएस धोनी अपने पुराने रंग में, आखिरी IPL में दिख सकता है 15 साल पहले वाला अंदाज, वीडियो से हुआ साफ

नई दिल्ली. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup) के 13वें एडिशन का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से होगा. इस मेगा टूर्नामेंट से पहले वॉर्मअप मुकाबले खेले गए, जहां सभी 10 टीमों को एक समान 2-2 मुकाबले खेलने के मौके मिले. अब वॉर्मअप मुकाबले खत्म हो गए हैं. विश्व कप के मेन मुकाबले गुरुवार से खेले जाएंगे. आईसीसी के मेगा टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड का सामना पिछली बार की उप विजेता न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) से होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया अपनी मेजबानी में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत कब और किस टीम के खिलाफ करेगी?

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी बिना वॉर्मअप मैच खेले बगैर मेन मुकाबले में खेलने उतर रही है. भारतीय टीम को पहले वॉर्मअप मैच में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ना था लेकिन यह मुकाबला बारिश की वजह से बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया. इसके बाद टीम इंडिया को दूसरे और आखिरी वॉर्मअप मैच में नीदरलैंड्स से खेलना था लेकिन यह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया.

ये भी पढ़ें–  ना विराट, ना सूर्यकुमार यादव, पाकिस्तानी गेंदबाज ने लिया टीम इंडिया के खूंखार बैटर का नाम, एक बार सेट हो जाए तो….

भारतीय टीम 5 बार की चैंपियन के खिलाफ करेगी विश्व कप का आगाज
भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS ) के खिलाफ करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा. भारत सहित सभी टीमें लीग स्टेज में 9 मैच खेलेंगी. दोनों टीमें वनडे विश्व कप में अभी तक 12 बार भिड़ चुकी हैं जहां ऑस्ट्रेलिया ने 8 में बाजी मारी है जबकि 4 मुकाबलों में टीम इंडिया विजयी रही है.

ये भी पढ़ें–  Interview: शांति से खेलो, शांति से जिओ… कप्तान रोहित ने वर्ल्ड कप का दबाव हवा में उड़ाया, बोले- पहले मैं बिंदास…

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 149 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. भारत ने 56 मुकाबले जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 86 मैचों में भारत को मात दी है. 10 मैचों का परिणाम नहीं निकल सका है. वहीं भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से 70 वनडे मैच खेल चुकी है जिनमें से भारत ने 32 वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 33 मैच जीते हैं. 5 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top