Assembly Election 2023: बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. वहीं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.
पांच राज्यों में चुनाव के ऐलान के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इलेक्शन मोड में आ गई है. बीजेपी मुख्यमंत्री के चेहरे के बिना चुनावों में उतर रही है और वहीं सांसदों को मैदान में उतार रही है. सोमवार को बीजेपी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की है उसमें सांसदों के नाम भी है. वहीं मध्य प्रदेश की पहली लिस्ट में भी सांसदों के नाम शामिल थे.
ये भी पढ़ें– बाज नहीं आ रहे जस्टिन ट्रूडो, भारत को फिर उकसाने की कोशिश, अब X पर किया विवादित पोस्ट
छत्तीसगढ़
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में सोमवार को 64 नामों की घोषणा की है. 90 विधानसभा सीट में से पार्टी ने अभी तक 75 नामों की घोषणा कर दी है. यहां 15 सीटों पर नामों की घोषणा होना अभी बाकी है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने सोमवारी को प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है.
– केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी लड़ेंगी विधानसभा चुनाव
– भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय भी लड़ेंगे चुनाव
– पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, केदार कश्यप, भैयालाल राजवाड़े, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, प्रेमप्रकाश पांडे को मिला टिकट.
– छत्तीसगढी फिल्मों के सुपरस्टार अनुज शर्मा को भी भाजपा ने विधानसभा की टिकट दी है.
– पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के बेटे के निधन के बाद बहु संयोगिता को दी गई टिकट दी है.
– भाजपा ने प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव को भी उतारा चुनाव मैदान में उतारा है.
– सांसद अरुण साव लोरमी से लडेंगे विधानसभा चुनाव.
– पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नंबर 2 के कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल लड़ेंगे चुनाव.
– पूर्व सरकार के सभी 10 कैबिनेट मंत्रियों को भी
– सांसद गोमती साय को भी उतारा चुनाव मैदान में
ये भी पढ़ें– टोल प्लाजा पर दिखाई हेकड़ी तो जाना पड़ सकता है हवालात, टोलकर्मियों पर धौंस जमाने वालों का अब होगा ‘पक्का इलाज’
राजस्थान
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 41 उम्मीदवारों के नाम है. 200 विधानसभा वाले राजस्थान में बीजेपी को अभी 159 उम्मीवारों के नाम का ऐलान और करना है. बीजेपी ने राजस्थान की पहली लिस्ट में एक रिटायर आईएएस ऑफिसर को भी टिकट दिया है.
– बीजेपी ने राजस्थान में वसुंधरा राजे के दो समर्थकों के टिकट काटे हैं.
– भैंरोसिंह शेखावत के दामाद और राजे समर्थक नरपतसिंह राजवी का विधाधर से और राजपाल सिंह शेखावत का झोटवाड़ा से टिकट काटा है.
– राजपाल सिंह शेखावत वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री भी थे.
– राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सामने बीजेपी ने सुभाष मेहरिया को उतारा है.
– मेहरिया कुछ महीने पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे.
– अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे और गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला को देवली उनियारा सीट से मैदान में उतारा है.
– गहलोत सरकार के बर्खास्त मंत्री और शिवसेना के नेता राजेंद्र गुढ़ा के सामने बीजेपी ने उदयपुरवाटी से शुभकरण चौधरी को मैदान में उतारा
ये भी पढ़ें– RBI को पहली बार हुई यह फिक्र, कॉरपोरेट की तुलना में रिटेल धड़ाधड़ ले रहे कर्ज
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को 59 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इससे पहले 79 उम्मीदवारों की पहली सूची पार्टी जारी कर चुकी है. मध्य प्रदेश में पार्टी कुल 136 उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर चुकी है.
– बीजेपी की चौथी लिस्ट में सात मंत्री ऐसे हैं, जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कमल नाथ की सरकार गिराकर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे और उपचुनाव जीतने के बाद मंत्री बने थे. बीजेपी ने एक बार फिर उन पर विश्वास जताया है.
1- प्रदुम्न सिंह तोमर
2- गोविंद सिंह राजपूत
3- प्रभुराम चौधरी
4-राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव से टिकट दिया है.
5-तुलसीराम सिलावट
6-हरदीप सिंह डंग
7 -बिसाहुलाल सिंह
(भवानी सिंह, मनोज शर्मा और आदित्य राय का इनपुट)