All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

बैंक ऑफ बड़ौदा ने Fixed Deposit Rates को 50 Bps तक बढ़ाया, जानें- क्या हैं ताजा रेट्स?

bank-of-baroda

RBI की मोनेटरी पॉलिसी के नतीजों के एलान के बाद बैंक कई तरह के कदम उठा रहे हैं, जहां प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक ने FD रेट्स में कमी किया है. वहीं पब्लिक सेक्टर के बैंक ने FD रेट्स को बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें– RBI की बड़ी कार्रवाई, SBI के बाद 5 और बैंकों पर ठोका जुर्माना; सुनकर ग्राहक भी परेशान

Bank Of Baroda FD Rates Hike: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने 3 साल तक की अलग-अलग अवधियों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) दरों पर ब्याज दरों में 50 आधार अंक (bps) तक की बढ़ोतरी की है. ये दरें 9 अक्टूबर, 2023 से 2 करोड़ से कम जमा पर लागू हो गई हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ जनरल मैनेजर – रीटेल लायबिलिटीज और एनआरआई बिजनेस, रवींद्र सिंह नेगी ने कहा कि हम कस्टमर्स को आकर्षक ब्याज दरों का ऑफर करके खुश हैं, जिससे उन्हें हायर फिक्स्ड रिटर्न अर्जित करने में मदद मिलेगी. 2 से 3 साल की निवेश अवधि में, सीनियर सिटिजन्स डिपॉजिटर्स अब 7.90% प्रति वर्ष तक कमा सकते हैं, जो इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ में से एक है.

बैंक आम लोगों के लिए 7.40% सालाना ब्याज दरें ऑफर कर रहा है और सीनियर सिटिजन्स के लिए 7.90% तक सालाना ब्याज दरें ऑफर कर रहा है. बैंक ने 399 दिनों के लिए अपनी तिरंगा प्लस जमा योजना पर ब्याज दरों में भी बदलाव किया है. सीनियर सिटिजन्स को सालाना 7.80% ब्याज मिलेगा.

ये भी पढ़ें– HDFC बैंक ने इन लोंस पर बेस रेट, ब्याज दरें बढ़ाई; यहां जानें- क्या हैं अपडेटेड रेट्स

बता दें, बैंक ऑफ बड़ौदा ने इससे पहले मई 2023 और मार्च 2023 में रिटेल टर्म डिपॉजिट ब्याज दरें बढ़ाई थीं.

बैंक ने विभिन्न अवधियों में थोक जमा ब्याज दरों (2 करोड़ से 10 करोड़ तक की जमा के लिए) 1% (100 आधार अंक) तक बढ़ा दी है.

बैंक ऑफ बड़ौदा के मौजूदा और नए कस्टमर इस पेशकश का लाभ उठाने के लिए भारत भर में बैंक की किसी भी ब्रांच के माध्यम से एक नई एफडी खोल सकते हैं. मौजूदा कस्टमरों द्वारा बैंक के मोबाइल ऐप (बीओबी वर्ल्ड)/नेट बैंकिंग (बीओबी वर्ल्ड इंटरनेट) के माध्यम से भी ऑनलाइन एफडी खोली जा सकती है.

दूसरी तरफ, प्राइवेट लेंडर्स यस बैंक और एचडीएफसी बैंक ने 2 करोड़ से कम जमा के लिए चयनित अवधि पर सावधि जमा ब्याज दर में कटौती की है. इंडसइंड बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी अक्टूबर 2023 में अपनी सावधि जमा पर एफडी ब्याज दरों में संशोधन किया है.

RBI ने लगातार चौथी बार रेपो रेट में नहीं किया बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 6 अक्टूबर को लगातार चौथी बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया. फरवरी 2023 से बेंचमार्क रेपो रेट 6.50 फीसदी पर है.

ये भी पढ़ें– अडानी ग्रुप के लिए ‘मुसीबत’ बनकर आया Israel-Hamas War, टूटने लगे शेयर, ग्रुप ने दिया ये रिएक्शन

बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू किया उत्सव कैंपेन

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपना उत्सव कैंपेन “BoB के संग त्योहार की उमंग” भी शुरू किया है और नई योजनाएं शुरू की हैं. उत्सव कैंपेन 31 दिसंबर, 2023 तक चलेगा और बैंक को कस्टमर्स से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top