All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

HDFC बैंक ने इन लोंस पर बेस रेट, ब्याज दरें बढ़ाई; यहां जानें- क्या हैं अपडेटेड रेट्स

MCLR उस न्यूनतम इंटरेस्ट रेट्स को संदर्भित करता है जिसके नीचे बैंक कुछ मामलों को छोड़कर लोन नहीं दे सकते हैं.

HDFC बैंक ने कुछ चुनिंदा समयावधि पर फंड-बेस्ड उधार दरों (MCLR) की बेंचमार्क सीमांत लागत में 10 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की है. HDFC बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 7 अक्टूबर, 2023 से प्रभावी हैं.

ये भी पढ़ेंइजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष बढ़ा तो क्रूड ऑयल में आएगा उबाल, जानिए- क्या बनेंगे नए समीकरण?

बैंक ने बेस रेट में 5 bps और बेंचमार्क PLR में 15 bps की बढ़ोतरी की है. ये दरें 25 सितंबर 2023 से प्रभावी हैं.

HDFC बैंक अपडेटेड MCLR

बैंक की ओवरनाइट MCLR बढ़ा दी गई है और अब बैंक 9.25% से 8.55% के बीच लोन प्रदान करता है. रात्रिकालीन MCLR को 10 bps बढ़ाकर 8.50% से 8.60% कर दिया गया है. HDFC बैंक का एक महीने का MCLR 10 bps बढ़कर 8.55% से 8.65% हो गया है. तीन महीने की MCLR पिछले 8.80% से 5 आधार अंक अधिक 8.85% होगी. हालांकि, छह महीने की MCLR को 9.05% से बढ़ाकर केवल 9.10% कर दिया गया था. एक साल की MCLR, जो कई कंज्यूमर लोन्स से जुड़ी है, इसको 5 bps बढ़ाकर 9.15% से 9.20% कर दिया गया. जबकि 1 साल और 2 साल के MCLR को क्रमश: 9.20% और 9.25% पर अपरिवर्तित रखा गया था.

HDFC बैंक बेस रेट

संशोधित बेस रेट्स 9.25% होगी और 25 सितंबर, 2023 से प्रभावी होगी. इससे पहले, आधार दर 16 जून, 2023 से 9.20% प्रभावी थी.

HDFC बैंक बेंचमार्क PLR

बेंचमार्क PLR – 17.85% प्रति वर्ष. 25 सितंबर से प्रभावी. इससे पहले, बेंचमार्क PLR 17.70% प्रति वर्ष थी. 16 जून, 2023 से प्रभावी.

ये भी पढ़ें Gaganyaan Mission: गगनयान की टेस्टिंग शुरू करेगा ISRO, इस बार नौसेना का रोल भी रहेगा बेहद अहम, जानें कैसे

RBI द्वारा अक्टूबर 2019 में शुरू की गई नईलोन सिस्टम के तहत बैंकों को होम लोन पर ली जाने वाली ब्याज दरों को किसी भी चयनित बाहरी बेंचमार्क से जोड़ना आवश्यक था. बैंक बाहरी बेंचमार्क पर स्प्रेड चार्ज करने के लिए स्वतंत्र हैं.

दूसरे बैंकों का MCLR

ICICI बैंक, यस बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अलग-अलग मैच्योरिटी पीरियड्स के लोंस पर अपनी सीमांत लागत-आधारित उधार दरों (MCLR) में संशोधन किया है. बैंक की वेबसाइट्स के अनुसार, संशोधित MCLR 1 अक्टूबर, 2023 से लागू होंगे.

क्या होता है MCLR रेट?

MCLR उस न्यूनतम इंटरेस्ट रेट्स को संदर्भित करता है जिसके नीचे बैंक कुछ मामलों को छोड़कर लोन नहीं दे सकते हैं. पहले, जब बैंक और वित्तीय संस्थान आधार रेटों पर लोन देते थे, तो इसके प्रमुख ग्राहकों को अनुचित लाभ मिलता था.

ये भी पढ़ें– बाज नहीं आ रहे जस्टिन ट्रूडो, भारत को फिर उकसाने की कोशिश, अब X पर किया विवादित पोस्ट

MCLR और रेपो रेट में क्या अंतर है?

यदि आप रेपो रेट लिंक्ड होम लोन लेते हैं, तो आप अधिक पारदर्शिता का आनंद ले सकते हैं और रेपो रेट में कमी से शीघ्र लाभ की उम्मीद कर सकते हैं. दूसरी ओर, यदि आप रेपो रेट बढ़ने का अनुमान लगाते हैं तो MCLR एक अधिक स्थिर ऑप्शन है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top