All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Silver Price Today: इजरायल-हमास युद्ध का असर! आज फिर सोना हुआ महंगा, जानें क्या है चांदी का हाल

gold

Gold Silver Price on 10 October 2023: भारत में रविवार से नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है. इससे पहले सोने की कीमतों में पिछले दो दिन से तेजी देखी जा रही है. सोमवार से ही इजरायल और हमास के बीच शुरू हुए युद्ध का असर सीधे तौर पर सोने की कीमतों पर दिख रहा है. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शुरुआती दौर में सोने के दाम में बढ़त दर्ज की जा रही है.

ये भी पढ़ें– Swiggy से ऑर्डर करना हुआ सस्ता, स्विगी वन लाइट मेंबरशिप ₹99 में लॉन्च, 3 महीने तक मिलेंगे कई फायदे

मार्केट खुलने के साथ सोना 57,689 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला था. इसके बाद इसकी कीमत में कुछ कमी देखी गई है और दोपहर 12 बजे तक कल के मुकाबले 4 रुपये यानी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ यह 57,576 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बना हुआ है. कल वायदा बाजार में सोना 57,572 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

क्या है चांदी का हाल?

मंगलवार को वायदा बाजार में सोने में जहां मामूली बढ़त दर्ज की जा रही है, वहीं चांदी आज लाल निशान पर कारोबार कर रही है. शुरुआती दौर में चांदी 69,045 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली थी. इसके बाद इसके दाम में और गिरावट देखी गई है और यह 12 बजे तक कल के मुकाबले 0.51 फीसदी यानी 354 रुपये सस्ता होकर 68,740 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बनी हुई है. कल की बात करें तो चांदी 69,094 रुपये पर बंद हुई थी.

10 अक्टूबर को प्रमुख शहरों में गोल्ड-सिल्वर के दाम-

दिल्ली- 24 कैरेट गोल्ड 58,680 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम

चेन्नई 24 कैरेट गोल्ड 58,690 रुपये, सिल्वर 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम

कोलकाता- 24 कैरेट गोल्ड 58,680 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम

ये भी पढ़ें– RBI की बड़ी कार्रवाई, SBI के बाद 5 और बैंकों पर ठोका जुर्माना; सुनकर ग्राहक भी परेशान

मुंबई- 24 कैरेट गोल्ड 58,530 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम

नोएडा- 24 कैरेट गोल्ड 58,680 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम

गाजियाबाद- 24 कैरेट गोल्ड 58,680 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम

लखनऊ- 24 कैरेट गोल्ड 58,680 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम

पटना- 24 कैरेट गोल्ड 58,580 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम

जयपुर- 24 कैरेट गोल्ड 58,680 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम

गुरुग्राम- 24 कैरेट गोल्ड 58,680 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम

इजरायल-हमास युद्ध से महंगा हुआ सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत की बात करें तो मंगलवार को सोना एक हफ्ते के सबसे ऊपरी स्तर तक पहुंच गया है. सोना आज 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 1,864.39 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी भी आज 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 21.94 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें– बैंक ऑफ बड़ौदा ने Fixed Deposit Rates को 50 Bps तक बढ़ाया, जानें- क्या हैं ताजा रेट्स?

शनिवार को इजरायल और हमास के युद्ध शुरू होने के बाद से सोमवार सोने की कीमत में 1.6 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले 5 महीनों में यह सबसे बड़ी उछाल है. एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि मध्य पूर्व में शुरू हुए इस संघर्ष से विश्व भर में तेल की आपूर्ति प्रभावित हो सकती. निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में गोल्ड में निवेश कर सकते हैं और ज्यादा डिमांड का असर सोने-चांदी की कीमतों पर दिख सकता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top