All for Joomla All for Webmasters
समाचार

PM मोदी आज यशोभूमि में करेंगे 9वें P20 सम्मेलन का उद्घाटन, G20 देशों के संसद अध्यक्षों को करेंगे संबोधित

इस पी20 शिखर सम्मेलन के दौरान विषयगत सत्र निम्नलिखित चार विषयों सार्वजनिक डिजिटल मंचों के माध्यम से लोगों के जीवन में बदलाव; महिलाओं के नेतृत्व में विकास; एसडीजी में तेजी लाना; और सतत ऊर्जा पारगमन पर केंद्रित होंगे.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के यशोभूमि अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में जी20 के सदस्य देशों की संसदों के पीठासीन सभापतियों (P20) के 9वें सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. भारत की जी20 अध्यक्षता की व्यापक रूपरेखा के तहत भारतीय संसद द्वारा इस सम्मेलन की मेजबानी की जा रही है. भारत की जी20 की अध्यक्षता के अनुरूप 9वें पी20 सम्मेलन की थीम ‘एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य के लिए संसद’ है.

ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री एस जयशंकर को Z कैटेगरी सिक्‍योरिटी… क्‍या है इसका मतलब, क्‍यों बढ़ाई गई सुरक्षा?

इस कार्यक्रम में जी-20 के सदस्य देशों और आमंत्रित देशों की संसदों के अध्यक्ष भाग लेंगे. 9-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली जी-20 लीडर्स समिट में अफ्रीकी संघ के जी-20 का सदस्य बनने के बाद पैन-अफ्रीकी संसद पहली बार पी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेगी. इस पी20 शिखर सम्मेलन के दौरान विषयगत सत्र निम्नलिखित चार विषयों सार्वजनिक डिजिटल मंचों के माध्यम से लोगों के जीवन में बदलाव; महिलाओं के नेतृत्व में विकास; एसडीजी में तेजी लाना; और सतत ऊर्जा पारगमन पर केंद्रित होंगे.

जलवायु परिवर्तन की चुनौती  से पूरे विश्व को मुकाबला करना होगा: बिरला
प्रकृति के साथ तालमेल में हरित और टिकाऊ भविष्य की दिशा में पहलों पर विचार-विमर्श करने के लिए 12 अक्टूबर 2023 को एलआईएफई (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) पर एक पूर्व शिखर सम्मेलन संसदीय मंच भी आयोजित किया जाएगा. लाइफ मिशन पर गुरूवार को संसदीय फोरम की चर्चा में कई देशों के पीठासीन अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस दौरान कहा कि कोई भी देश जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से अछूता नहीं है और इसका डटकर मुकाबला करना समय की मांग है.

ये भी पढ़ें- Work From Home: करीब साढ़े तीन साल बाद देश की इस बड़ी कंपनी ने खत्म किया ‘Work From Home’, बताई फैसले की वजह

लाइफ मिशन पीएम मोदी द्वारा प्रस्तुत एक व्यापक दृष्टिकोण: ओम बिरला
उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पीएम मोदी द्वारा प्रस्तुत लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) मिशन का उल्लेख करते हुए कहा कि यह एक व्यापक दृष्टिकोण है. इसका लक्ष्य है कि हर कोई अपनी जीवनशैली में ऐसा दृष्टिकोण अपनाए जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान न हो. ओम बिरला ने कहा कि लाइफ मिशन ने दुनिया को जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, स्वास्थ्य सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा और ऊर्जा सुरक्षा आदि जैसी समकालीन चुनौतियों से निपटने का एक नया तरीका दिया है, जो अब एक वैश्विक आंदोलन बन गया है.

ये भी पढ़ें- भारत पर फिदा हुआ IMF, कहा- कर्ज तो चीन की तरह है लेकिन यहां रिस्क कम है

P20 में अगले 2 दिनों तक तमाम देशों के संसदीय प्रतिनिधि करेंगे मंथन 
ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष मिल्टन डिक, बांग्लादेश संसद की अध्यक्ष शिरीन शर्मिन चौधरी, संयुक्त अरब अमीरात और पैन अफ्रीका के कार्यवाहक अध्यक्ष ने सम्मेलन से पहले गुरूवार को बिरला से अनौपचारिक बातचीत की. पी20 सम्मेलन में जी20 देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारियों के अलावा आमंत्रित देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं. पीएम मोदी उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. इसके बाद चार अलग-अलग विषयों पर अगले 2 दिनों तक तमाम देशों के संसदीय प्रतिनिधि मंथन करेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top