देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के निवेशकों के लिए एक बुरी खबर है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस यूबीएस (UBS) ने SBI के शेयर बेचने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें– डेब्यू के साथ ही निवेशक मालामाल, 56% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, ₹84 पर आया शेयर
एसबीआई के लिए यह पहली सेल (Sell) रेटिंग है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने एसबीआई के शेयरों का टारगेट भी 740 रुपये से घटाकर 530 रुपये कर दिया है। रेटिंग घटाए जाने के बाद एसबीआई के शेयर करीब 2 पर्सेंट की गिरावट के साथ 575 रुपये पर पहुंच गए हैं। रेटिंग घटाए जाने से बैंक के स्टॉक परफॉर्मेंस पर यूबीएस के बेयरिश आउटलुक का संकेत मिलता है।
एक्सिस बैंक की भी रेटिंग घटाई
विदेशी ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के फ्यूचर परफॉर्मेंस को लेकर चिंता जाहिर की है। ब्रोकरेज हाउस ने रेटिंग डाउनग्रेड किए जाने के पीछे कई वजह बताई हैं। यूबीएस का कहना है कि रिटर्न रेशियो वित्त वर्ष 2024 में पीक में पहुंच सकता है और वित्त वर्ष 2025 में गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एसबीआई के अनसिक्योर्ड लोन तेजी से बढ़े हैं और अब टोटल लोन में इनकी हिस्सेदारी 10.8 पर्सेंट हो गई है।
ये भी पढ़ें– Sensex Today: 300 अंकों से अधिक चढ़ा सेंसेक्स, 100 अंक ऊपर Nifty, ऑटो शेयर चमके
यूबीएस ने एक्सिस बैंक (Axis Bank) की रेटिंग को भी डाउनग्रेड किया है। ब्रोकरेज हाउस ने एक्सिस बैंक की रेटिंग को बाय से डाउनग्रेड करके न्यूट्रल दिया गया है। साथ ही, एक्सिस बैंक के शेयर प्राइस टारगेट को 1150 रुपये से घटाकर 1100 रुपये कर दिया है।
6 महीने में 9% ही चढ़े हैं एसबीआई के शेयर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर पिछले 6 महीने में सिर्फ 9 पर्सेंट चढ़े हैं। एसबीआई के शेयर 13 अप्रैल 2023 को 533.15 रुपये पर थे। बैंक के शेयर 13 अक्टूबर 2023 को 575 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 10 पर्सेंट का उछाल आया है।
ये भी पढ़ें– MCX को नए प्लैटफॉर्म पर शिफ्ट करने का मिला परमिशन, निवेशक हो जाएं जबरदस्त एक्शन को तैयार
एसबीआई के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 629.65 रुपये है। वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 499.35 रुपये है।