All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

पोर्टफोलियो में ऊर्जा भर देंगे ये 5 दमदार स्टॉक्स, विदेशी ब्रोकरेज हाउस भी हुए बुलिश-नोट कर लें TGT

rupee

Stocks to Buy: शेयर बाजार में मंगलवार को खरीदारी की उम्मीद है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. बाजार की इस पॉजिटिव सेंटीमेंट में पोर्टफोलियो चमकाने के लिए ग्लोबल ब्रोकरेज ने 5 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. इनमें Powergrid, NTPC, JSW Energy, MGL, IGL के शेयर शामिल हैं. Jefferies और CLSA ने इन शेयरों पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. साथ ही करीब 37 फीसदी तक के अपसाइड टारगेय भी दिए हैं. कमजोर बाजार में अब तक क्वालिटी स्टॉक का इंतजार रहे थे, इन स्टॉक्स से इंतजार खत्म हो सकता है. 

ये भी पढ़ें Petrol Diesel Prices : गाजियाबाद-लखनऊ में पेट्रोल महंगा, गुरुग्राम में सस्‍ता, चेक करें अपने शहर का ताजा रेट

Mahanagar Gas

Mahanagar Gas: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने सरकारी गैस कंपनी के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर टारगेट को बढ़ाकर 1260 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 1020 रुपए था. बता दें कि शेयर सोमवार को 970 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. यानी निवेशकों को करीब 30 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.

ये भी पढ़ें Income Tax : टैक्‍स बचाने के लिए लगाना है रेंट एग्रीमेंट, 5 बातों को बांध लें गांठ, वरना जुर्माना भी लगेगा और पैसे भी भरेंगे

Indraprastha Gas

Indraprastha Gas: CLSA सरकारी गैस सेक्टर के एक और शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी है, जिसका नाम इंद्रप्रस्थ गैस यानी IGL है. शेयर पर रेटिंग और टारगेट दोनों को अपग्रेड किया है. रेटिंग को आउटपरफॉर्म से खरीदारी की कर दी है. साथ ही शेयर पर टारगेट 585 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 420 रुपए था. नया टारगेट क्लोजिंग रेट 427 रुपए से 37 फीसदी के अपसाइड का है. 

ये भी पढ़ें– BoB FDs rates 2023: ग्राहकों को ज्‍यादा फायदा, ₹5 लाख जमा पर 5 साल में सिर्फ ब्‍याज से ₹2.12 लाख कमाई 

Power Grid

Power Grid: जेफरीज ने शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 260 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. बता दें कि शेयर सोमवार को228 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. यानी निवेशकों के लिए शेयर पर मौजूदा लेवल से 14 फीसदी तक का प्रॉफिट हो सकता है. 

ये भी पढ़ें– मौत के बाद आधार, PAN, DL, Passport का क्‍या होता है? इसे सरेंडर करना चाहिए या नहीं, नॉमिनी पर क्‍या असर?

NTPC

NTPC: सरकारी सेक्टर का यह शेयर खबरों के चलते बीते हफ्ते से फोकस में है. अब जेफरीज ने भी शेयर पर बुलिश दी है. शेयर पर खरीदारी की रेटिंग के साथ 195 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. एक्सचेंज पर NTPC का शेयर कल 176 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें– कोटा में इस बार समर्थन मूल्य पर सरसों व चने की होगी बंपर खरीद, इस दिन से होगा शुरू

JSW Energy

ये भी पढ़ें– Fatty Liver: फैटी लिवर होने पर घेर सकती हैं कई बीमारियां, इन तरीकों से दिकक्त होगी दूर

JSW Energy: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने एनर्जी सेक्टर के शेयर JSW Energy पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 315 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. जबकि शेयर सोमवार को 246 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. यानी निवेशकों को शेयर आने वाले दिनों में 28 फीसदी का तगड़ा प्रॉफिट दे सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top