All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा ‘खराब’, दीपावली से पहले ही AQI पहुंचा 266, यहां जानिए नोएडा-गुरुग्राम का हाल

दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई (AQI) लेवल लगातार खराब होता जा रहा है. इसकी रोकथाम के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है और इसपर काम कर रही है.

ये भी पढ़ें– पंजाब पुलिस की बड़ा एक्शन, लश्कर के आतंकी मॉड्यूल का किया खुलासा, 2 गिरफ्तार

Delhi AQI Level: दिल्ली में प्रदूषण पिछले कुछ दिनों से खराब श्रेणी में बना हुआ है. दीपावली से पहले ही राजधानी के एक्यूआई (AQI) ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, शनिवार (14 अक्टूबर) को सुबह यहां हवा की गुणवत्ता 266 AQI यानी ‘खराब’ क्षेणी में आंकी गई.

SAFAR के अनुसार, सुबह 7 बजे, लोधी रोड पर AQI 211 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ स्तर को दर्शाता है. वहीं, पूसा रोड क्षेत्र में, यह 193 था, जो ‘मध्यम’ स्तर को दर्शाता है. इसी तरह, गुरुग्राम में AQI 162 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। हालांकि, दिल्ली एयरपोर्ट (T3) पर AQI 286 तक पहुंच गया. दिल्ली यूनिर्वसिटी के पास एक्यूआई 331 मापी गई, जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है. नोएडा (यूपी) में, AQI 283 था.

ये भी पढ़ें– सेव‍िंग अकाउंट से धड़ाधड़ पैसे न‍िकाल रहे लोग, RBI के इस फैसले का द‍िखा असर

धीरपुर में सबसे खराब क्षेणी में AQI

वहीं, आयानगर में हवा की गुणवत्ता 201 के AQI के साथ ‘खराब’ मानी गई, जबकि मथुरा रोड क्षेत्र में AQI 179 दर्ज की गई, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में है. आईआईटी दिल्ली क्षेत्र में AQI 215 दर्ज किया गया. धीरपुर में AQI 329 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ वायु गुणवत्ता स्तर का संकेत देता है.

दिल्ली प्रदूषण पर केंद्र की नजर

बता दें कि, 6 अक्टूबर को वायु प्रदूषण की स्थिति बहुत ज़्यादा न बिगड़े इसके लिए GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) की पहली स्टेज लागू कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें– Chandrayaan 3 ने कर दिया कमाल, कौन सा डेटा देख आश्चर्यचकित रह गए दुनियाभर के वैज्ञानिक?

ये फैसला वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने लिया था. वहीं, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने शुक्रवार (13 अक्टूबर) को दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर कई हाई लेवल टास्क फोर्स की बैठक की और वायु गुणवत्ता के मुद्दे से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top