All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

कम उम्र में ही कमर दर्द कर रहा परेशान? डॉक्टर के बताए 5 आसान उपाय करें फॉलो, बैक पेन की हो जाएगी छुट्टी

Remedies to relieve back pain: महिला हो या फिर पुरुष, आज कल कमर दर्द एक आम समस्‍या बन गई है. बेशक, कमर दर्द के कई कारण माने जाते हों, लेकिन लंबे समय तक एक ही पॉश्चर में बैठकर काम करना या शरीर में कैल्शियम और विटामिन की कमी होना इसके मूल कारणों में से एक हैं. कुछ उपायों को अपनाने से आप इस दर्द को हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं. ऐसे ही कुछ उपाय झारखंड के हेल्थ एक्सपर्ट एवं क्रैनियोफेशियल सर्जन डॉ. अनुज कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए हैं.

ये भी पढ़ें – किडनी पर आने वाली हर आफत को मिटा देंगे ये 5 नुस्खे, फायदे भी दिखेगा जल्द, बस शुरू कर दें ये काम

Remedies to relieve back pain: अनियमित दिनचर्या और गलत खानपान कई बीमारियों की वजह बन रहा है. इसमें कमर दर्द टॉप पर है. इसको आम भाषा में बैक पेन भी कहा जाता है. महिला हो या फिर पुरुष, आज कल कमर दर्द एक आम समस्‍या बन गई है. इस परेशानी से आज के समय में आधी से ज्यादा आबादी परेशान है. बेशक, कमर दर्द के कई कारण माने जाते हैं, लेकिन लंबे समय तक एक ही पॉश्चर में बैठकर काम करना या शरीर में कैल्शियम और विटामिन की कमी होना इसके मूल कारणों में से एक हैं. सामान्यता ये दिक्कत 30 की उम्र के बाद शुरू होती है, लेकिन वर्तमान में यह बीमारी युवाओं को भी आगोश में ले रही है. यह दर्द लोगों का उठने-बैठने तक में भी तबाह कर देता है. हालांकि कुछ उपायों को अपनाने से आप इस दर्द को हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं. झारखंड के हेल्थ एक्सपर्ट एवं क्रैनियोफेशियल सर्जन डॉ. अनुज कुमार ने इन उपायों को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया.

ये भी पढ़ें – World Egg Day 2023: अंडे के ये 4 फायदे, जिन्हें आप शायद ही जानते होंगे, पर इन लोगों को बरतनी चाहिए सावधानी

कमर दर्द से छुटकारा पाने के आसान उपाय

नियमित एक्सरसाइज करें: एक्सपर्ट के अनुसार, खुद को फिट और हेल्दी रखने के लिए नियमित तौर पर व्यायाम बेहद जरूरी है. ऐसा करने से न केवल कमर का दर्द ठीक होता है, बल्कि शरीर की फिटनेस भी बनी रहती है. साथ ही वॉकिंग और स्विमिंग भी अच्छे विकल्पों में से एक हैं. वहीं, रोजाना कम से कम 20 मिनट पैदल चलें. ऐसा करने से रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है.

कमर पर अचानक प्रेशर न डालें: यदि आप किसी तरह का वजन उठा रहे हैं तो ध्यान रहे कि आप इसे आराम से उठाएं. क्योंकि अचानक या गलत तरीके से वजन उठाने से आपकी कमर में दर्द हो सकता है. कोशिश करें कि झटके से उठने, बैठने या सोने से भी बचें, ताकि कमर पर अचानक प्रेशर न पड़े. इसके अलावा, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और हरी सब्जियों और फलों का सेवन करें.

ये भी पढ़ें – World Arthritis Day 2023: गठिया में ये 4 चमत्कारिक हर्ब्स है दर्द का काल, लगाते ही मिलेगी राहत, पर कुछ परहेज भी जरूरी

कमर दर्द से राहत पाने के लिए इन उपायों को फॉलो कर सकते हैं. Image- twitter
कमर दर्द से राहत पाने के लिए इन उपायों को फॉलो कर सकते हैं. Image- twitter

वजन कंट्रोल करें: अनियमित दिनचर्या और गलत खानपान लगातार शरीर का मोटापा बढ़ा रहे हैं. ये शरीर के साथ कमर दर्द में भी तकलीफदेय है. इसको कंट्रोल करने के लिए नियमित एक्सरसाइज के साथ अच्छे खानपान पर ध्यान दें. ऐसा करने से कमर में होने वाला दर्द भी दूर हो सकता है.

घंटों एक पोजीशन में न बैठें: घंटों एक ही पोजीशन में बैठे रहना भी कमर दर्द का एक बड़ा कारण है. बेहतर होगा कि बैठने की मुद्रा को हर 15-20 मिनट में बदलते रहें, ताकि आपकी मांसपेशियां अच्छे से काम कर सकें. ऐसा करने से आप कमर दर्द से बचे रहेंगे.

सही पोस्चर में बैठें: देर तक काम करते वक्त आपको कुछ सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है. यदि आप लैपटॉप और डेस्कटॉप पर काम कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि कंप्यूटर का माउस 90 डिग्री के कोण पर हो. वहीं, मोबाइल इस्तेमाल करते हुए गर्दन न झुकाएं बल्कि सिर्फ नजर नीची करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top