All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp ला रहा है Calender फीचर, अब मिनटों में सर्च कर सकेंगे पुराने मैसेज- ऐसे करेगा काम

WhatsApp Seach Messages By Date: वॉट्सऐप अपने वेब यूजर्स के लिए नया सर्च फीचर लेकर आ रहा है. इस फीचर की हेल्प से यूजर्स पुरानी चैट को आसानी से डेट की मदद से सर्च कर पाएंगे.

WhatsApp Seach Messages By Date: इंस्टेंट मैसेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप इन दिनों प्लेटफॉर्म पर पुराने मैसेज को सर्च करने को आसान बनाने वाला है. रिपोर्ट की मानें, इस फीचर का नाम Search Message होगा, जिसकी मदद से यूजर्स पुराने मैसेज को ढूंढ़ सकेंगे. यानी जब यूजर्स चैट में डेट डालेंगे तो उन्हें पुराने मैसेज दिखाई देने लगेंगे. इसके लिए वॉट्सऐप चैट के सर्च बार में कैलेंडर की सर्विस मिलेगी. आइए जानते हैं कैसे काम करेगा नया फीचर. 

ये भी पढ़ें– 1 साल तक रिचार्ज की छुट्टी! Reliance Jio के इस किफायती प्लान में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, फ्री Disney+ Hotstar

पुरानी चैट को कर सकेंगे सर्च

WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप अपने वेब यूजर्स के लिए नया सर्च फीचर लेकर आ रहा है. इस फीचर की हेल्प से यूजर्स पुरानी चैट को आसानी से डेट की मदद से सर्च कर पाएंगे. हालांकि लीक्स के मुताबिक ये फीचर टेस्टिंग फेज में है. जल्द ही इसे आने वाले दिनों में यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा. आइए जानते हैं शेयर किया गया स्क्रीनशॉट क्या कहता है. 

डेट डालकर ढूंढ़ सकेंगे मैसेज

स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि वहां पर आपको Calender का ऑप्शन दिखाई देगा. इस बटन पर क्लिक करके यूजर्स को वो डेट वहां पर सेलेक्ट करनी होगी, जिस दिन का मैसेज वो सर्च कर रहे होंगे. डेट मेंशन करने के बाद डिस्प्ले पर वो मैसेज आपको शो होने लगेगा. 

ये भी पढ़ें– Airtel यूजर्स के मजे, इन 4 प्लान्स में मिल रहा है एक्स्ट्रा डाटा; कीमत केवल ₹19 से शुरू

Whatsapp search messages by date brings calender feature to search old messages check how it works

बता दें,  ऐसी पहली बार नहीं है कि इस सर्च मैसेज की डीटेल सामने आई हो. इससे पहले iOS ऐप में WhatsApp beta for iOS 22.24.0.77 अपडेट के दौरान इस सर्च मैसेज को देखा गया था. माना जा रहा है कि मोबाइल ऐप के साथ-साथ कंपनी इस फीचर को जल्द ही वेब वर्जन में भी लेकर आने वाली है.

ये भी पढ़ें– लास्ट वॉर्निंग! 24 अक्टूबर के बाद इन फोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जल्दी लिस्ट खोलकर देख लें

WhatsApp का अपकमिंग फीचर्स

वॉट्सऐप पर जल्द ही नया यूजर इंटरफेस फीचर आने वाला है. इसके अलावा वॉट्सऐप पर जल्द ही फेसबुक वाला इनवाइटस ऑप्शन भी आने वाला है, जिसमें यूजर्स किसी इवेंट का इनवाइट क्रिएट करके उसे ग्रुप में भेज सकेंगे. प्राइवेसी को ध्यान में रखकर व्हाट्सऐप पर जल्द ही नया चैट सीक्रेड कोड फीचर भी लाया जा सकता है. यह फीचर यूजर्स को पिन व फिंगरप्रिंट लॉक के साथ कोड के जरिए ऐप ओपन करने की सुविधा देगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top