All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

नए रंग-रूप में आया Samsung Galaxy Z Flip 5, ₹14,000 कैशबैक के साथ इतना सस्ता खरीदें फोन

Samsung ने इंडिया में फाइनली Z Flip 5 का नया कलर वेरिएंट Z Flip 5 सक्सेसफुली लॉन्च कर दिया था. इस फोन पर फेस्टिव सीजन में 14,000 रुपये तक की छूट मिल सकेगीय

Samsung ने हाल ही में इंडियन मार्केट में Galaxy Z Flip 5 लॉन्च की थी. इसे कंपनी ने 4 कलर ऑप्शन- Mint, Graphite, Cream और Lavender में लॉन्च किया था. इसके बाद कंपनी ने फेस्टिव सीजन के दौरान इस फोन को एक और कलर ऑप्शन- Yellow में जारी कर दिया है. नया येलो कलर कस्टमर्स को सस्ते दाम में मिल सकता है. 4 कलर ऑप्शन के साथ एक और कलर जुड़ने के साथ ही कस्टमर्स के पास अब ज्यादा चॉइस हो गई हैं. फेस्टिव सीजन का ख्याल रखते हुए कंपनी ने Limited-Period के लिए अट्रेक्टिव ऑफर्स पेश किए हैं. आइए जानते हैं कितना सस्ता खरीद सकते हैं ये स्मार्टफोन.

 ये भी पढ़ेंये हैं मिनटों में फुल चार्ज होने वाले Top Smartphones, नया खरीदने से पहले देख लें लिस्ट

इन ऑफर्स के साथ खरीदें सस्ता

Galaxy Z Flip 5 खरीदने पर कस्टमर्स को ₹7,000 का बैंक कैशबैक और ₹7,000 का अपग्रेड बोनस मिलेगा. यानी कस्टमर्स को कुल फायदा ₹14,000 का होगा. इसके अलावा, नए वेरिएंट को 30 महीने की Low-cost EMI पर खरीद सकते हैं, जिसके लिए केवल 3379 रुपये देने होंगे. लेकिन EMI ऑप्शन केवल Bajaj Finance या फिर HDFC पर मिलेंगे. जो कस्टमर्स EMI ऑप्शन पर नहीं जाना चाहते हैं वो डायरेक्टली ₹14,000 के अपग्रेड बोनस पर ₹14,000 की छूट पा सकते हैं. 

Samsung Galaxy Z Flip 5 in all new yellow color in india check 14,000 rs cashback check price features and more

ये भी पढ़ें Jio लाया 1299 रुपये वाला धमाकेदार फोन, तगड़ी बैटरी और स्टाइलिश डिजाइन; जानिए फीचर्स

कमाल की है Flex Win

Galaxy Z Flip5 एक शानदार, स्टाइलिश और यूनीक फोल्डेबल डिवाइस है. फोन के आउटर डिस्प्ले का साइज 3.78 टाइम्स बड़ा है पहले वाल से. Galaxy Z Flip5 में दमदार कैमरा फीचर्स भी हैं. यूजर्स इसके Flex Cam के अलग-अलग एंगल्स में हैंड-फ्री फोटोज क्लिक कर सकते हैं. बता दें, जब आप किसी दोस्त की फोटो क्लिक करेंगे, तो Dual Preview की मदद से यूजर्स Flex Window में अपने आपको देख सकते हैं. इससे परफेक्ट शॉट के लिए मदद मिलेगी.

Galaxy Z Flip5 में पावरफुल कैमरा एक्सपीरियंस के लिए AI Solution को जोड़ा गया है. AI की मदद से काफी अच्छी फोटोज आती हैं. वहीं इसके Nightography feature की मदद से फोटोज और वीडियोज को एंबियंट लाइटनिंग कंडीशंस को ऑप्टीमाइज किया जा सकता है. इसमें IPX8 वॉटर रेसिस्टेंट का सपोर्ट है. वहीं फ्लेक्स और बैक कवर में Corning Gorilla Glass Victus लगा है. 

ये भी पढ़ेंअमेज़न सेल में खूब सस्ते दाम पर मिल रहे हैं ये पॉपुलर 5G फोन, बेस्ट डील देख कर लगी भीड़!

स्टेरेज वेरिएंट्स और कीमत 

अगर आप Galaxy Z Flip5 को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उसके 8GB+256 GB वेरिएंट की कीमत है ₹99,999. वहीं इसके 8GB+512 GB वेरिएंट की कीमत है ₹109,999. कस्टमर्स इन्हें Samsung.com या फिर रीटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं. 

Samsung Galaxy Z Flip 5 स्पेसिफिकेशन 

कैमरा फीचर्स की बात करें, तो सेल्फी के लिए इसमें 10MP का कैमरा दिया हुआ है. वहीं 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप है. Android 13 पर बेस्ड ये फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen प्रोसेसर और 3700mAh बैटरी से लैस है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top