All for Joomla All for Webmasters
समाचार

DDA अगले महीने भूखंड, मोबाइल टावर साइट की E-Auction आयोजित करेगा

Delhi Development Authority: दिल्ली विकास प्राधिकरण अगल महीने 7 से 9 नवंबर के बीच ई-ऑक्शन का आयोजन करेगा.

ये भी पढ़ें– मोदी सरकार ने चीन को तीसरी बार दिया झटका

Delhi Development Authority: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) अगले महीने प्रमुख जगहों पर प्लॉट, दुकान, कियोस्क और मोबाइल टावर साइट और अन्य संपत्तियों की नीलामी करेगा. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन संपत्तियों की ऑनलाइन बोली 7 से 9 नवंबर तक तीन दिनों के लिए निर्धारित की गई है और इस प्रक्रिया को सार्वजनिक सुविधा के लिए समूहीकृत किया गया है.

DDA ने 50 संस्थागत प्लॉट या भूखंड के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं. इनमें लीजहोल्ड आधार पर 20 धार्मिक स्थल, 12 औद्योगिक प्लॉट, 46 आवासीय भूखंड, दो समूह आवास भूखंड, 28 वाणिज्यिक भूखंड और रोहिणी में 19 छोटे आकार के आवासीय प्लॉट शामिल हैं.

इसके अलावा दो सीएनजी/हरित ईंधन साइट और चार गैस गोदामों तथा 145 फ्रीहोल्ड निर्मित दुकानों, 13 फ्रीहोल्ड जनक प्लेस दुकानों, 15 कियोस्क, 16 मोबाइल टावर साइट तथा 105 समारोह स्थलों के लिए भी बोलियां आमंत्रित की गई हैं.

ये भी पढ़ें– Voluntary Provident Fund है फायदे का सौदा, जानिए क्यों करना चाहिए इसमें निवेश

अधिकारियों ने बताया कि यह DDA की बड़ी ई-नीलामी का 18वां चरण है. DDA ने इस नीलामी से संबंधित पूछताछ के लिए नागरिक सुविधा केंद्र, विकास सदन में एक हेल्प डेस्क बनाया है. हेल्प डेस्क से सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top