मुंबई: मंगलवार को ICICI Bank ने फिक्सड डिपॉजिट(FD) पर अपनी ब्याज दरों को रिवाइज किया और इसी के साथ यह दसवां बैंक बन गया, जिसने अक्टूबर महीने में एफडी पर ब्याज दरों को रिवाइज किया है।
ये भी पढ़ें– PM Kisan Yojana: इन गलतियों के चलते अटक सकती है पीएम किसान की 15वीं किस्त, नहीं मिलेंगे 2000 रुपये
जानकारों का कहना है कि फेस्टिव सीजन में रिटेल लोन की डिमांड को देखते हुए बैंकों द्वारा फिक्सड डिपॉजिट पर आकर्षक ब्याज दरें ऑफर करने का यह सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। इतना ही नहीं महंगाई को देखते हुए आरबीआई के रुख के अनुसार इसमें और बढ़ोतरी की गुंजाइश है।
RBI के डेटा के अनुसार अप्रैल-अगस्त 2023 में बैंक क्रेडिट 9.1% बढ़कर 124.5 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि इस अवधि में बैंक Ḥडिपॉजिट 6.6% बढ़कर 149.2 लाख करोड़ रुपये ही हुई। परिणामस्वरूप, बैंक FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशल के इकोनॉमिस्ट निखिल गुप्ता के अनुसार फेस्टिव सीजन में क्रेडिट डिमांड बनी रहेगी। इधर लोगों की सेविंग कम हुई है और इसे देखते हुए डिपॉजिट रेट पर ब्याज दरें हाई रहने का रूख जारी रहने का अनुमान है।’
वहीं आनंद राठी वेल्थ के डिप्यूटी सीईओ फिरोज अजीज का कहना है कि अभी इन्फ्लेशन आरबीआई की तय सीमा से उपर है और आगे एक रेट हाइक भी कर सकता है। एेसे में जल्दबाजी की जरूरत नहीं। अभी और 20-25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी ब्याज दरों में मिलने की गुंजाइश है। बढ़ती ब्याज दरों के चलते फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेशकों का रुझान भी बढ़ा है।’
ये भी पढ़ें– इस बैंक ने फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को दिया तोहफा, FD दरें बढ़ाई, अब मिलेगा बंपर रिटर्न
फेस्टिवल सीजन में लोन की डिमांड बढ़ने के साथ ही बैंक अपनी डिपॉजिट रेट रिव्यू करती हैं। फिनटेक व इक्विटी रिसर्च कंपनी Fynocrat Ḥके फाउंडर गौरव गोयल कहते हैं, ‘पूरे भारत में आगामी दो महीनों में बंपर लोन डिमांड है। लोग गाड़ियों से लेकर घर सभी के लिए लोन लेंगे। इस स्ट्रांग लोन डिमांड को पूरा करने के लिए वे ग्राहकों को FD पर आकर्षक इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं। हम फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ते हुए देखेंगे।’
एक स्मॉल फाइनेंस बैंक के अधिकारी ने नाम नहीं बताए जाने की शर्त पर बताया कि बिना गारन्टी वाले रिटेल लोन में 30% क्रेडिट ग्रोथ पर खुश हो रहे बैंकों के लिए डिफॉल्ट का डर भी सामने खड़ा है। कर्ज नुकसान को कम करने के लिए और फेस्टिव डिमांड को पूरा करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाने के सिवाय बैंकों के पास कोई चारा नही। आरबीआई पहले ही चेता चुका है और लोगों ने खर्च करना तो बहुत शुरु कर दिया, लेकिन सेविंग की आदत कम होती जा रही है। एेसे बैंकों का यह मूव उनका शॉर्टेज ऑफ फंड और क्रेडिट डिस्पलेन दोनों को साध सकेगी।
इन्होंने बढाया FD पर इंटरेस्ट रेट:
आईसीआईसीआई बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरों को रिवाइज किया है। 15 महीने से दो साल के पीरियड के लिए बैंक आम जनता को 7.10% और सीनियर सिटीजन को 7.65% का अधिकतम रिटर्न दे रहा है। सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने डिपॉजिट ब्याज दरों में ने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स पर 1.25% तक ब्याज दरों को बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें– PPF Loan: पर्सनल लोन के मुकाबले काफी सस्ता है पीपीएफ लोन, जानिए क्या है ब्याज दर और क्या हैं लोन से जुड़े नियम
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक आम ग्राहकों को 4.5 फीसदी से लेकर 9% सालाना के हिसाब से ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इसके अलावा एक्सिस बैंक, केनरा बैंक, आईडीएफसी बैंक, इंडस्डंड बैंक, बैंक ऑफ इंडिया व कर्नाटक बैंक ने भी 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरों को रिवाइज किया है