All for Joomla All for Webmasters
समाचार

50000 सोलर पंप का मिला ऑर्डर, रॉकेट से उड़ गए कंपनी के शेयर, बनाया नया रिकॉर्ड

कंप्रेशर्स,पंप और डीजल इंजन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी शक्ति पंप्स के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। शक्ति पंप्स (Shakti Pumps) के शेयर गुरुवार को 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 1108.35 रुपये पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें– FD करवाने वालों के लिए खुशखबरी, अक्टूबर में 10 बैंकों ने बढ़ाया इंटरेस्ट रेट, अभी और बढ़ने की उम्मीद

कंपनी के शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर जा पहुंचे हैं। शक्ति पंप्स के शेयरों में यह तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। शक्ति पंप्स को 50,000 पंप्स के लिए महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से लेटर ऑफ इम्पैनलमेंट मिला है। कंपनी के शेयरों में एक दिन में 184.70 रुपये का उछाल आया है।

ये भी पढ़ें–अब Google Pay लोन भी बांटेगा, कितना और किसे मिलेगा कर्ज, EMI का क्‍या रहेगा फंडा, कंपनी ने डिटेल में दी जानकारी

1603 करोड़ रुपये का यह ऑर्डर

शक्ति पंप्स ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि उसे महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से 50000 ऑफ-ग्रिड सोलर फोटोवोल्टिक वाटर पंपिंग सिस्टम्स के लिए लेटर ऑफ इम्पैनलमेंट मिला है। PM-KUSUM स्कीम (फेज-3) के कंपोनेंट-बी के तहत इन पंप्स की सप्लाई पूरे महाराष्ट्र में की जानी है। कंपनी ने बताया है कि 50000 पंप्स की टोटल वैल्यू करीब 1603 करोड़ रुपये है और इस ऑर्डर को 24 महीने में पूरा किया जाना है। 

ये भी पढ़ें–बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं होगा लैपटॉप, कंप्यूटर और टैबलेट का आयात, सरकार ने बनाया पोर्टल

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top