All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अब Google Pay लोन भी बांटेगा, कितना और किसे मिलेगा कर्ज, EMI का क्‍या रहेगा फंडा, कंपनी ने डिटेल में दी जानकारी

Google Pay Loan: फोनपे के बाद गूगल पे भारत का दूसरा सबसे बड़ा यूपीआई ऐप है. सितंबर में गूगल पे से 5.41 लाख करोड़ रुपये के 378 करोड़ यूपीआई ट्रांजैक्शन हुए हैं.

नई दिल्‍ली. दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) की पेमेंट ऐप गूगल पे (Google Pay) से अब लोग लोन भी ले पाएंगे. कंपनी ने इसके लिए कई भारतीय बैंकों और वित्तीय कंपनियों के साथ करार भी किया है. कंपनी छोटे व्यापारियों को सैशे लोन उपलब्ध कराएगी, जो कि 15 हजार रुपये से शुरू होंगे. इनकी मासिक किस्‍त 111 रुपये से शुरू होगी. गूगल पे ने सैशे लोन (Sachet Loan) देने के लिए डीएमआई फाइनेंस के साथ हाथ मिलाया है.

ये भी पढ़ें–बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं होगा लैपटॉप, कंप्यूटर और टैबलेट का आयात, सरकार ने बनाया पोर्टल

गूगल पे ने व्यापारियों को क्रेडिट लाइन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ईपेलेटर (ePayLater) के साथ पार्टनरशिप की है. इसका उद्देश्य व्यापारियों की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करना है. इसके अलावा यूपीआई पर क्रेडिट लाइन के लिए गूगल ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ करार किया है.

वहीं, पर्सनल लोन के पोर्टफोलियों में विस्तार के लिए कंपनी ने एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप की है. छोटे व्यापारियों को लोन देने से गूगल को भारत के वित्तीय बाजार में एंट्री करने में मदद मिलेगी. वर्तमान में, पेटीएम और भारतपे जैसी बड़ी पेमेंट कंपनियां पहले से ही व्यापारियों को ऐसी सेवाएं दे रही हैं.

ये भी पढ़ें– FD करवाने वालों के लिए खुशखबरी, अक्टूबर में 10 बैंकों ने बढ़ाया इंटरेस्ट रेट, अभी और बढ़ने की उम्मीद

क्‍या होते हैं सैशे लोन?
सैशे लोन बिल्कुल छोटे लोन होते हैं, जो बहुत ही छोटे टेन्योर के लिए मिलते हैं. आमतौर पर ये प्री-अप्रूव्ड लोन होते हैं और आपको तुरंत ये लोन मिल भी जाता है. रीपेमेंट करना भी ज्यादा आसान होता है. ये लोन 10,000 रुपये से भी शुरू होते हैं और इनका टेन्योर 7 महीने से 12 महीने तक का हो सकता है. सैशे लोन लेने के लिए कोई लोन ऐप डाउनलोड करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें– PM Kisan Yojana: इन गलतियों के चलते अटक सकती है पीएम किसान की 15वीं किस्त, नहीं मिलेंगे 2000 रुपये

पिछले साल मिली थी रुपे कार्ड लिंक करने की अनुमति
पिछले साल सितंबर में आरबीआई ने यूपीआई के साथ रूपे क्रेडिट कार्ड को लिंक करने की अनुमति दी थी. रिजर्व बैंक का मकसद यूपीआई नेटवर्क के माध्यम से कम वैल्यू वाले लोन के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है.

पिछले महीने यानी सितंबर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने UPI के लिए क्रेडिट लाइन लॉन्च करने की घोषणा की थी. इसका फायदा यह होगा कि बैंकों और लेंडर्स को यूपीआई अकाउंट्स पर क्रेडिट लाइन ऑफर करने में मदद मिलेगी जिसका इस्‍तेमाल ग्राहक अपनी खरीदारी के लिए कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top