All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Home Loan: फेस्टिवल सीजन में होम लोन पर होगी बड़ी बचत, सरकार इन पांच योजनाओं के तहत देगी सब्सिडी

home

Home Loan Interest Rates: फेस्टिवल सीजन के दौरान अगर आप भी अपने सपनों का घर खरीदना चाहते हैं तो इसे पूरा करने के लिए आप होम लोन की मदद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Sarkari Naukri: IB से लेकर HPSC तक, यहां है सरकारी नौकरियों की भरमार, 10वीं पास को भी मिलेगा मौका

खासकर ऐसे समय में जब भारत सरकार लोन पर सब्सिडी देने के लिए कई स्कीम चला रही है. ये योजनाएं आपके लोन के भार को कम कर सकती है और आपके घर का सपना पूरा हो सकता है.

भारत सरकार ने फेस्टिवल सीजन के दौरान होम लोन पर बचत करने में मदद के लिए कई योजनाएं और सब्सिडी शुरू की हैं. अगर आप होम लोन लेने जा रहे हैं तो आपको इन योजनाओं को चेक कर लेना चाहिए.

प्रधानमंत्री आवास योजना 

प्रधानमंत्री आवास योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, कम इनकम ग्रुप और मिडिल इनकम ग्रुप के लोगों के लिए होम लोन पर ब्याज सब्सिडी प्रदान करती है. सब्सिडी इनकम ग्रुप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है और लोन अमाउंट का 6.5 फीसदी तक हो सकती है. 

क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना

ये भी पढ़ें– कोई नहीं कर पाएगा आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल, इस तरह कर दें Lock

यह पीएमएवाई योजना का एक घटक है और ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी के लिए होम लोन पर ब्याज सब्सिडी देता है. सब्सिडी अमाउंट लोन अमाउंट का 6.5 फीसदी तक हो सकती है और अधिकतम 20 वर्षों मौजूद है. 

स्टांप और रजिस्ट्रेशन चार्ज में छूट

कुछ राज्य सरकारें त्योहारी सीजन के दौरान स्टांप और रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट की पेशकश करती हैं. इसका भी आप लाभ उठा सकते हैं. 

जीएसटी में कटौती

सरकार ने किफायती आवास के लिए कंस्ट्रक्शन संपत्तियों पर जीएसटी को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी और अन्य संपत्तियों के लिए 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है. इस कटौती से संपत्ति की कुल लागत और होम लोन की राशि कम करने में मदद मिल सकती है. 

ये भी पढ़ें– Bank Rule: चेक पर रकम के आगे नहीं लिखेंगे Only तो क्‍या वह हो जाएगा बाउंस?

छोटे शहरी आवास के लिए ब्याज सब्सिडी योजना

भारत सरकार अगले पांच सालों में छोटे शहरी आवास के लिए सब्सिडी वाले लोन देने के लिए 600 अरब रुपये (7.2 अरब रुपये) खर्च करने पर विचार कर रही है. इस योजना के तहत 9 लाख रुपये तक की लोन अमाउंट पर 3 से 6.5 फीसदी तक सब्सिडी पेश कर रही है.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top