All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Rule: चेक पर रकम के आगे नहीं लिखेंगे Only तो क्‍या वह हो जाएगा बाउंस?

cheque

नई दिल्‍ली. सरकार ने बैंकों से लोगों को जोड़ने के लिए काफी कदम उठाए हैं. इसी वजह से आज देश में ज्यादातर आबादी के पास बैंक खाता है.

ये भी पढ़ें– Flipkart Big Dussehra Sale: बड़ी स्क्रीन वाला टीवी आधी कीमत में, कुछ ही घंटों में शुरू होने वाली है सेल

सरकार सब्सिडी राशि और जन कल्‍याण योजनाओं के पात्र व्‍यक्तियों को दी जाने वाली सहायता राशि भी सीधे उनके बैंक अकाउंट में ही ट्रांसफर करती है. बैंक से जुड़ा आदमी चेक (Cheque) का भी इस्‍तेमाल कभी न कभी जरूर करता है. आपने भी किया ही होगा.

चेक में शब्‍दों में रकम भरने के बाद उसके आगे हर कोई ‘Only’ या ‘केवल’ लिखता है. आप भी जरूर लिखते होंगे. लेकिन, क्‍या आपको मालूम है कि ऐसा करना क्‍यों जरूरी है? अगर रकम के आगे ओनली न लिखा जाए तो क्‍या चेक बाउंस हो जाएगा?दरअसल चेक पर पैसे के आगे ‘Only’ सुरक्षा की दृष्टि से लिखा जाता है.

शब्‍दों में लिखी रकम के आगे ‘ओनली’ या ‘केवल’ लिखने से आपके चेक की सिक्‍योरिटी बढ़ जाती है और यह शब्‍द चेक की धोखाधड़ी को काफी हद तक रोक देता है. ‘ओनली’ लिखा होने से आप जिसे चेक दे रहे हैं, वो मनमाने तरीके से आपके खाते से चेक के माध्‍यम से रकम नहीं निकाल सकता.

ये भी पढ़ें– कोई नहीं कर पाएगा आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल, इस तरह कर दें Lock

मान लीजिये की आप किसी व्यक्ति को 50,000 रुपये चेक के जरिये दे रहे हैं और वर्ड्स में लिखते समय आपने ‘only’ नहीं लिखा. इससे बात की गुंजाइश रह जाती है कि वह आपके द्वारा लिखी रकम के आगे लिखकर पैसे बढ़ा सकता है क्‍योंकि ओनली न लिखा होने की वजह से यह चालबाजी करने की जगह चेक पर बच जाती है.

ऐसे में आप धोखाधड़ी का शिकार हो जाएंगे. वहीं, नंबर्स में भी अमाउंट भरते वक्त आपको /- लगाना जरुरी होता है. जिससे की उसके आगे कोई जगह न बचे और कोई उसमें और अमाउंट एड न कर पाए.क्या नहीं लिखने पर बाउंस हो जाएगा चेक?कुछ लोगों के मन अक्सर सवाल उठता है कि अगर कोई चेक पर ‘Only’ लिखना भूल जाए तो क्‍या चेक बाउंस हो जाएगा? इस सवाल का जवाब ना है.

ये भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड के कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं, तो यहां जान लीजिए इससे बचने के तरीके

अगर आप ओनली या केवल नहीं लिखते हैं तो इसका कोई बुरा असर चेक पर नहीं होगा और बैंक इसे स्‍वीकार कर लेगा. इस खास शब्‍द का सीधा कनेक्‍शन चेक की सिक्‍योरिटी से है बस.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top