All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

पीएम स्वनिधि योजना से बदली रेहड़ी-पटरी वालों की जिंदगी, महिला उद्यमी भी आगे बढ़ीं, 53 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा

मोदी सरकार द्वारा 2020 में शुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना शहरी स्ट्रीट वेंडरों के लिए एक माइक्रो क्रेडिट स्कीम है. SBI ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में इस स्कीम को छोटे कारोबारियों के लिए काफी फायदेमंद बताया है.

नई दिल्ली. कोरोना काल में केंद्र की मोदी सरकार ने शहरों में सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लाखों लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की थी. इस माइक्रो क्रेडिट स्कीम से इन छोटे कारोबारियों को जबरदस्त फायदा हुआ. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने इस स्कीम पर एक रिसर्च रिपोर्ट पेश की है, जिसमें इस योजना से लाभार्थियों को होने वाले फायदों के बारे में बताया गया.

ये भी पढ़ें IRCTC करा रहा है कश्मीर की सैर, पैकेज इतना किफायती कि आप भी घूमने का चांस मिस नहीं करना चाहेंगे

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 2020 में शुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना में 50,000 रुपये तक कॉलेटरल-फ्री लोन मिलता है. एसबीआई ने इस योजना पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट पेश की है, जिसमें पीएम स्वनिधि के परिवर्तनकारी प्रभाव का विश्लेषण किया गया.

पीएम स्वनिधि योजना से हुए ये बड़े फायदे

• पीएम स्वनिधि योजना ने शहरों में काम करने वाले छोटे कारोबारियों को आर्थिक मदद से तरक्की के पर्याप्त अवसर दिए.

• पीएम स्वनिधि योजना में 65% कर्जदार 26-45 आयु वर्ग के हैं.

• कुल लाभार्थियों में से 43% महिलाएं हैं. इस रिपोर्ट में कहा गया है, “महिलाओं की हिस्सेदारी होने से शहरी महिलाओं के बीच उद्यमशीलता को बढ़ावा मिला है, जो उनकी क्षमताओं के सशक्तिकरण को दर्शाती है.”

ये भी पढ़ेंEPS 95 Scheme: कर्मचारी की मौत के बाद परिवार के किन सदस्‍यों को मिलता है पेंशन का लाभ, क्‍या कहता है नियम? 

•  पीएम स्वनिधि योजना के डैशबोर्ड के अनुसार, इस स्कीम के तहत लोन लेने वाले 5.9 लाख लोग 6 मेगा शहरों में हैं और 7.8 लाख उधारकर्ता 1 करोड़ से अधिक आबादी वाले टॉप शहरों से आते हैं.

• अब तक तीनों किस्तों में लगभग 70 लाख लोन बांटे गए हैं, जिससे 53 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर लाभान्वित हुए हैं. इसके साथ ही लोन की कुल रकम 9,100 करोड़ रुपये है.

• इस रिपोर्ट के अनुसार, “लगभग 75% लोन लेने वाले लाभार्थी गैर-सामान्य श्रेणी से आते हैं.”

• लोन डिसबर्समेंट में ओबीसी का हिस्सा 44% है, जबकि SC/ST का हिस्सा 22% है.

• पीएम स्वनिधि से डिजिटल लेनदेन की स्वीकार्यता बढ़ी है.

ये भी पढ़ें Petrol Price Today: दशहरा के बाद कितने बदले पेट्रोल-डीजल के भाव? जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

क्या है पीएम स्वनिधि योजना
कोरोना काल में शुरू हुई पीएम स्वनिधि योजना अब रेहड़ी-पटरी लगाने वाले छोटे कारोबारियों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है. इस योजना के तहत सरकार 3 अलग-अलग किस्तों में रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को 10,000 रुपये से 50,000 रुपये तक का लोन वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए देती है.

इस योजना में पात्र लोग पहली बार में 10,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इसे 12 महीने की अवधि के दौरान वापस करना होता है. इसके बाद आप 20,000 रुपये तक का और फिर तीसरी बार में 50,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top