All for Joomla All for Webmasters
वित्त

आपका निवेश कितने सालों में होगा दोगुना, तीन गुना और चार गुना… ये सिंपल फॉर्मूला सबकुछ कर देगा क्‍लीयर

जब भी हम किसी स्‍कीम में पैसा निवेश करते हैं तो पहले मन में उसके प्रॉफिट की बात आती है और दिमाग निवेश और मुनाफे की कैलकुलेशन शुरू हो जाती है.

ये भी पढ़ें– 35 साल की प्राइवेट नौकरी के बाद कितनी मिलेगी पेंशन? ₹15,000 की सैलरी (Basic+DA) पर समझें कैलकुलेशन

लेकिन अगर आप चाहें तो कहीं भी निवेश करने से पहले बहुत आसानी ये पता लगा सकते हैं कि आपका निवेश किया हुआ पैसा कितने समय में दोगुना, तीन गुना और चार गुना होगा. इसके लिए आापको निश्चित फॉर्मूले को इस्‍तेमाल करना होगा. आइए जानते हैं इसके बारे में.

 Rule of 72

पहला फॉर्मूला है Rule of 72. निवेश के नजरिए से इस फॉर्मूले को बेहद इंर्पोटेंट माना जाता है. इस फॉर्मूले से पता चलता है कि आपकी रकम कितने समय में डबल होगी. ज्‍यादातर एक्सपर्ट्स इसे कैलकुलेशन का काफी हद तक सटीक फॉर्मूला मानते हैं. इस फॉर्मूले को अप्‍लाई करने के लिए आपको किसी स्‍कीम पर मिलने वाले सालाना ब्‍याज के बारे में पता होना चाहिए. इसके बाद आपको 72 से उस ब्‍याज को डिवाइड करना होगा. इससे आपको पता चल जाता है कि आपके पैसे कितने समय में डबल होंगे.

ये भी पढ़ें– एक बार प्रीमियम और जिंदगीभर पेंशन, LIC की इस स्कीम में लोन की भी है सुविधा, जानिए धांसू फीचर्स

उदाहरण से समझिए

मान लीजिए कि आप पोस्‍ट ऑफिस एफडी पर 5 साल के लिए निवेश करते हैं. मौजूदा समय में इस पर 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. ऐसे में जब आप मौजूदा ब्‍याज दर को 72 से डिवाइड करेंगे तो उत्‍तर आएगा 72/7.5= 9.6. इस तरह कैलकुलेशन के हिसाब से देखा जाए तो 9 साल 6 महीने यानी करीब 10 साल में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा. 

Rule of 114

आपका पैसा तीन गुना कब होगा, अगर ये जानना है तो रूल ऑफ 114 आपके काम आएगा. ये फॉर्मूला रूल ऑफ 72 जैसा ही है और कैलकुलेशन के लिए उसी तरह से इसका इस्‍तेमाल किया जाता है. पोस्‍ट ऑफिस एफडी का ही उदाहरण यहां भी लेते हैं. पोस्‍ट ऑफिस एफडी में कितने समय में आपका पैसा तीन गुना होगा, ये जानने के लिए आपको 114/7.5 का फॉर्मूला इस्‍तेमाल करना होगा. कैलकुलेशन के बाद उत्‍तर आएगा 15.2 यानी 7.5 फीसदी ब्‍याजदर के हिसाब से 15 साल 2 महीने में आपका निवेश किया हुआ पैसा तीन गुना हो जाएगा.

ये भी पढ़ें– Zero Balance Account पर चाहिए FD जैसा ब्‍याज, तो जान लीजिए इस बैंक के खास सेविंग्‍स अकाउंट के फायदे

 Rule of 144

 Rule of 144 आपको बताता है कि किसी स्‍कीम में आपकी जमा की गई रकम कितने समय में चार गुना हो जाएगी. मान लीजिए आप किसी ऐसी स्‍कीम में निवेश कर रहे हैं जिसमें 6 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है, तो 144/6 = 24 यानी 24 साल में आपकी रकम चार गुना हो जाएगी. वहीं अगर ब्‍याज दर 7.5 प्रतिशत है तो रकम को चार गुना होने में 19 साल 2 महीने लगेंगे और अगर ब्‍याज दर 8 प्रतिशत है तो रकम 18 साल में चार गुना हो जाएगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top