All for Joomla All for Webmasters
वित्त

एक बार प्रीमियम और जिंदगीभर पेंशन, LIC की इस स्कीम में लोन की भी है सुविधा, जानिए धांसू फीचर्स

lic

नई दिल्ली : वेतनभोगी कर्मचारियों को अक्सर रिटायरमेंट प्लानिंग की चिंता खाए रहती है। आप एक उम्र तक ही जॉब कर सकते हैं। इसके बाद रिटायरमेंट लेना होता है।

ये भी पढ़ें– सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में पैसे डालेगी सरकार, इस आधार पर दिए जाएंगे फंड

रिटायरमेंट के बाद खर्चों के लिए पैसों की कमी नहीं आए इसके लिए एक नियमित पेंशन जरूरी है। इसके लिए एलआईसी के पेंशन प्लान एक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। एलआईसी अपने ग्राहकों से कई सारे पेंशन प्लान (LIC Pension Plan) की पेशकश करता है। इनमें से एक एलआईसी सरल पेंशन योजना (LIC Saral Pension Yojana) है। यह एक नॉन-लिंक्ड, सिंगल प्रीमियम, व्यक्तिगत तत्काल वार्षिकी योजना है। यहां निवेश कर आप अच्छी पेंशन पा सकते हैं।

सिर्फ एक बार भरना होगा प्रीमियम

एलआईसी की सरल पेंशन स्कीम में सिर्फ एक बार निवेश करना होता है। निवेशक अकेले या अपने पति/पत्नी के साथ एलआईसी सरल पेंशन प्लान को ले सकते हैं। इस योजना में निवेश के लिए न्यूनतम उम्र 40 साल और अधिकतम उम्र 80 साल है। एकमुश्त निवेश के बाद आपको पेंशन मिलती रहती है।

ये भी पढ़ें– DA Hike: महंगाई भत्ते में आने वाला है नया ट्विस्ट! केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने जा रहा है अब तक का सबसे बड़ा तोहफा?

प्लान को लेते समय ही निवेशक को एकमुश्त प्रीमियम भरना होता है। स्कीम की खास बात यह है कि जितनी पेंशन से शुरुआत होती है, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती रहती है। इस पॉलिसी को शुरू होने के 6 महीने बाद कभी भी सरेंडर किया जा सकता है।

योजना में हैं ये विकल्प

इस स्कीम में आप मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना पेंशन ले सकते हैं। मासिक पेंशन न्यूनतम 1,000 रुपये, तिमाही पेंशन न्यूनतम 3,000 रुपये, छमाही पेंशन न्यूनतम 6,000 रुपये और सालाना पेंशन न्यूनतम 12,000 रुपये होती है। इस स्कीम में अधिकतम पेंशन राशि की कोई सीमा नहीं है। आपकी उम्र 42 साल है और आप 30 लाख रुपये की एन्युटी खरीद रहे हैं, तो आपको 12,388 रुपये महीने की पेंशन मिलेगी। अब अगर आप पेंशन में ज्यादा रकम पाना चाहते हैं, तो उसी अनुसार आप ज्यादा राशि का एकमुश्त प्रीमियम जमा भर सकते हैं।

ये भी पढ़ें– FD Rates: इसी महीने है इन दो बैंकों की Special FD की डेडलाइन, 8% तक का दिया जा रहा है ब्याज

लोन भी मिलेगा

एलआईसी की सरल पेंशन स्कीम में आप लोन भी ले सकते हैं। निवेशक प्लान शुरू होने के छह महीने बाद लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आपको किसी बीमारी के इलाज के लिए पैसों की जरूरत है, तो आप पॉलिसी में जमा पैसा भी वापस निकाल सकते हैं। पॉलिसी सरेंडर करने पर ग्राहक को बेस प्राइस का 95% हिस्सा वापस मिल जाता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top