जॉब डेस्क, नई दिल्ली। UPPSC Recruitment 2023: यूपीपीएससी यानी कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर, डिप्टी डायरेक्टर, प्रोफेसर आदि पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।
ये भी पढ़ें– सिर्फ 50 रुपए में आपके घर पहुंच जाएगा ATM की तरह दिखने वाला PVC आधार, जानिए आपको क्या करना होगा
ऐसे अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी चाहते हैं और इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं वे बिना इंतजार करते हुए तुरंत ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें, क्योंकि आज के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गयी है।
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से स्वयं भरा जा सकता है।
UPPSC Various Post Recruitment 2023: कौन कर सकते है अप्लाई
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/ होम्योपैथी में डिग्री आदि प्राप्त की हो। इसके साथ ही 1 जुलाई 2023 के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य चेक कर लें।
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: हरियाणा-यूपी में सस्ता हुआ पेट्रोल, प. बंगाल में बढ़े दाम, जानें कहां-कितने बदल गए रेट
UPPSC Recruitment 2023: ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) करना अनिवार्य है तभी आप फॉर्म भर सकेंगे। अगर अपने OTR नहीं किया है तो इस स्थिति में आवेदन पत्र नहीं भरा जा सकता है। आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित शुल्क भी जमा करना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें– Gold Price: सोने के भावों में क्यों आ रही है तेजी, खरीदारी करने से पहले जानें कब गिर सकते हैं रेट?
जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 105 रुपये, एससी/ एसटी वर्ग के लिए 65 रुपये और पीएच उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये तय किया गया है।