All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price: सोने के भावों में क्यों आ रही है तेजी, खरीदारी करने से पहले जानें कब गिर सकते हैं रेट?

पिछले साल की तुलना में इस साल सोने की कीमतों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोना इस समय तीन महीने के ऊपरी स्तर के आसपास कारोबार करता हुआ देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें– एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बड़े धमाल की तैयारी में अंबानी, अब किस कंपनी से करने जा रहे डील?

Gold Price Rise: भारत में सोने की कीमतों (Gold Price) में पिछले एक साल में भारी बदलाव आया है. इजराइय और हमास के बीच चल रहे युद्ध से फिलहाल यही उम्मीद की जा रही है कि भावों में बढ़त का रुख आगे भी जारी रह सकता है.

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2023 में भारत में 22 कैरेट सोने की औसत कीमत 54, 840 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, बीते साल में समान समयावधि में सोने की औसत कीमतें 48,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी. जनवरी 2023 में 22 कैरेट सोने के रेट 52,250 प्रति 10 ग्राम पर थे.

अचानक क्यों बढ़ने लगे सोने के दाम?

सोने में आई इस गिरावट की इस विस्तारित अवधि के मद्देनजर, आशा की एक किरण उभरी. हालिया रुझानों से संकेत मिलता है कि सोने की कीमतों में उलटफेर शुरू हो गया है. पिछले हफ्ते के मुकाबले सोने की कीमतों में लगभग दो फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

लेकिन, यहां पर इस बात पर ध्यान देना है कि जब एक महीने की अवधि में देखा जाता है, तो सोने की कीमतें 3.18% नीचे रहती हैं.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today, 23 October 2023: तीन महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी की चमक बढ़ी, जानें- 22Kt गोल्ड के रेट?

सोने के बाजार की 52-सप्ताह की कीमत सीमा उतार-चढ़ाव को दर्शाती है. सबसे ऊपरी स्तर 51, 770 रुपये था, जबकि निचला स्तर 48,740 रुपये था. वर्तमान में, 22 कैरेट सोने की प्रति ग्राम कीमत 57,150 रुपये से अधिक है.

सोने के भावों में आई तेजी की वजह इजराइल-हमास संघर्ष को माना जा रहा है. इस युद्ध की वजह से भारत में सोने की कीमतों पर असर देखा जा रहा है और इस प्रत्याशित वृद्धि की वजह इसको ही माना जा रहा है. जबकि सोना लंबे समय से गिरावट की राह पर था, इस जियो-पॉलिटिकल टेंशन ने अनिश्चितता की स्थिति बना दिया है, जो अक्सर निवेशकों को सोने जैसी सेफ-हैवेन खरीदारी की ओर ले जा रहा है.

आगे कैसा रह सकता है सोने का परफॉरमेंस?

सोने के दाम में बढ़ोतरी के लिए दो मुख्य फैक्टर हैं. एक है आंतरिक कारक और दूसरा है बाहरी कारक. आंतरिक रूप से, घरेलू मांग, करेंसी एक्सचेंज रेट और सरकारी नीतियां जैसे फैक्टर सोने के लिए रास्ते का निर्माण कर रहे हैं. जैसे- कल्चरल फेस्टिवल्स के दौरान सोने की मांग में बढ़ोतरी या कमजोर घरेलू करेंसी की कीमतों को ऊपर की ओर बढ़ा सकती है.

ये भी पढ़ें– Salary Hike: दिवाली से पहले इस बड़ी कंपनी के कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, 1 नवंबर से बढ़ेगी सैलरी

गौरतलब है कि आज 22 कैरेट सोने के रेट 55,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. जबकि 24 कैरेट सोने के रेट 60,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top