All for Joomla All for Webmasters
वायरल

युवक को बोनट पर लटकाकर गाड़ी दौड़ाने लगा टीचर, CCTV में कैद हुई खौफनाक घटना

Car

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स गाड़ी के बोनट पर युवक को टांग कर फर्राटे भर रहा है. बताया जा रहा है कि गाड़ी चला रहा शख्स टीचर है.

ये भी पढ़ें –26 साल की उम्र में 22 बच्चों की मां बनी महिला, शतक लगाने का है इरादा! पति को हो गई 8 साल की जेल

Shocking Video: सुल्तानपुर लोधी के गांव शालापुर बेट से बेहद खौफनाक घटना सामने आई है. यहां पर एक अध्यापक ने गांव शालापुर बेट के मोड़ के पास खड़े युवक को अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी. इसके बाद युवक को गाड़ी के बोनट पर लटकाकर लगभग 10 किलोमीटर घुमाया. जानकारी देते हुए हरमनप्रीत सिंह ने बताया, “वह सुलतानपुर लोधी में एक निजी एकेडमी में आईलेट्स की पढ़ाई कर रहा है, जब वह गांव शालापुर बेट के मोड़ पर खड़ा था तभी एक तेज रफ्तार गाड़ी आई. गाड़ी में अध्यापक बलजिंदर सिंह सवार था. वो उसके ही गांव का रहने वाला है. अध्यापक ने फिर उसे टक्कर मारी और पूरे क्षेत्र में गाड़ी के बोनट पर लटकाकर घुमाया.”

ये भी पढ़ें –साइंटिस्ट ने बनाई गजब की ड्रेस, हर सेकंड बदल सकती है डिजाइन, बार-बार कपड़े खरीदने से मिलेगी आजादी!

युवक को गाड़ी के बोनट पर लटकाया

पीड़ित ने आगे बताया, अध्यापक ने मुझे लगभग 10 किलोमीटर के करीब गाड़ी के साथ लटकाकर घुमाया. उन्होंने कहा कि मुझे मारने की नीयत से उसने इस घटना को अंजाम दिया है. वह उसे गांव शालापुर से लेकर सुल्तानपुर लोधी, मंडी रोड, उधम सिंह चौक, कपूरथला रोड तक करीब एक घंटे तक आगे बोनट पर डाल कर घसीटता रहा. तभी आगे से कोई गाड़ी आ गई फिर उसने डडविंडी के पास कूदकर अपनी जान बचाई.” इस घटना के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसको इलाज के लिए सरकारी स्वास्थ्य केंद्र टिब्बा में भर्ती करवाया गया है.

ये भी पढ़ें –महिला ने भूत से की शादी, ‘पति’ ने नर्क बना दी ज़िंदगी, तलाक के बाद भी नहीं छोड़ रहा है पीछा!

पुराना विवाद भी आया सामने

उसने कहा, “बलजिंदर सिंह पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं और उसका हमारे साथ पुराना विवाद भी चल रहा है.” पीड़ित ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है. उसका कहा कि अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो उनकी तरफ से संघर्ष किया जाएगा. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी बलजिंदर सिंह भी सिविल अस्पताल कपूरथला में इलाज के लिए भर्ती है. मामले को लेकर उसके बेटे तेजा सिंह निवासी बरिंदपुर की ओर से उनका पक्ष रखा गया.

ये भी पढ़ें – पिज्जा की दुकान पर काटा बर्थडे केक तो दुकानदार ने कस्टमर से ले लिए 1300 रुपये! बिल हो रहा वायरल

आरोपों को बताया झूठा

तेजा सिंह ने बलजिंदर सिंह पर लगाए जा रहे आरोपों को झूठ बताया है. उन्होंने कहा, ठबलजिंदर सिंह पर स्कूल के बाहर हरमनप्रीत सिंह और उसके साथ 15 युवकों ने धारदार हथियारों से हमला किया था. उनकी गाड़ी के शीशे तोड़े गए. खुद को बचाव के लिए उन्होंने वहां से गाड़ी भगा ली. मगर हरमनप्रीत जानबूझकर बोनट पर आकर लेट गया था. उन्होंने कहा कि बलजिंदर सिंह को चोट लगने के कारण सिविल अस्पताल कपूरथला में दाखिल करवाया गया है जहां पर उसका इलाज हो रहा है.”

पूरे मामले पर थाना प्रभारी तलवंडी चौधरियां सब इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top