All for Joomla All for Webmasters
वायरल

साइंटिस्ट ने बनाई गजब की ड्रेस, हर सेकंड बदल सकती है डिजाइन, बार-बार कपड़े खरीदने से मिलेगी आजादी!

साइंटिस्ट

Aajab Gajab Dress: एडोब की रिसर्च साइंटिस्ट ने एक गजब की ड्रेस बनाई है. यह ड्रेस हर सेकंड अपना डिजाइन बदल सकती है. इसके अलावा भी इस ड्रेस में और भी कई खूबियां हैं. इस ड्रेस से बार-बार कपड़े खरीदने के झंझट से आजादी मिल सकती है.

ये भी पढ़ें –महिला ने भूत से की शादी, ‘पति’ ने नर्क बना दी ज़िंदगी, तलाक के बाद भी नहीं छोड़ रहा है पीछा!

Futuristic dress – change design every second: तेजी से बदलते फैशन के दौर में अलग-अलग ड्रेसें खरीदना खर्चीला होता है. ऐसा कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है, लेकिन क्या हो अगर ड्रेस ही अपना अलग-अलग डिजाइन बदले तो, इससे बार-बार कपड़े खरीदने से आजादी मिल सकती है. एडोब की रिसर्च साइंटिस्ट ने अब यह कारनामा कर दिखाया है. उसने ऐसी ही फ्यूचरिस्टिक ड्रेस बनाई है, जो हर सेकंड में पलक झपकते ही अपना डिजाइन बदल सकती है.

किसने बनाई है यह ड्रेस?: डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, इस इंटरैक्टिव ड्रेस को एडोब की रिसर्च साइंटिस्ट क्रिस्टीन डिएर्क (Christine Dierk) ने बनाया है, जिसे उन्होंने एडोब मैक्स 2023 (Adobe Max 2023) की क्रिएटिविटी कॉन्फ्रेंस में दुनिया के सामने पेश किया. कॉन्फ्रेंस के दौरान जब डिएर्क इस ड्रेस को पहन कर पहुंची तो हर कोई उनकी तरफ उत्सुकता भरी आंखों से देख रहा था.

ये भी पढ़ें –घर के बढ़ते किराये से हुई तंग, नाव को बना लिया अपना आशियाना! पानी के ऊपर ऐसे जिंदगी बिताती है ये महिला

कैसे बदलती है ड्रेस की डिजाइन?

क्रिस्टीन डिएर्क ने लोगों को उस वक्त आश्चर्यचकित कर दिया जब उनकी ड्रेस अचानक एक बटन के क्लिक पर अपनी डिजाइन बदलने लगी. यह हर सेकंड पर हो रहा था. ड्रेस पर डिजाइनें टीवी स्क्रीन पर बदलती इमेजों की तरह लग रही थीं. ऐसा होता देखकर कॉन्फ्रेंस में मौजूद दंग रह गए हैं. वे सभी हैरानी के साथ इस ड्रेस को देख रहे थे. 

ये भी पढ़ें – पिज्जा की दुकान पर काटा बर्थडे केक तो दुकानदार ने कस्टमर से ले लिए 1300 रुपये! बिल हो रहा वायरल

यहां देखें – वीडियो

और क्या हैं इस ड्रेस की खासियतें?

डिएर्क ने स्ट्रेपलेस घुटने तक की लंबाई वाले गाउन को ‘डिजिटल ड्रेस’ कहा है. इस ड्रेस की और भी कई खासियतें हैं. यह कपड़ों में जान डाल देती है. डिएर्क ने बताया कि यह ड्रेस अपने पहनने वाले के साथ चल सकती है, जिसका मतलब यह है कि इसको पहनने वाला शख्स जिस दिशा में जाएगा, इसका डिजाइन भी उसके साथ बदल सकता है. अभी यह ड्रेस क्रीम कलर से मेटालिक सिल्वर रंग में बदलते हुए दिखी.  

ये भी पढ़ें – Viral Video: कुत्ते-बंदर के बीच हुई खतरनाक जंग, वीडियो में देखिए कौन पड़ा किस पर भारी!

ड्रेस देखकर थम गईं लोगों की सांसें

एडोब रिसर्चर ने यह भी दिखाया किया कि ड्रेस पर क्रिसक्रॉस डिजाइन (Crisscross Design) से लेकर हीरे के आकार और शेवरॉन जैसी लाइन्स (chevron-like lines) सहित विभिन्न प्रकार की धारियों तक अलग-अलग पैटर्न कैसे बदले जा सकते हैं. जैसे ही डिएर्क ने अपनी पोशाक का रंग और डिजाइन बदलने के लिए बटन दबाया, वैसे ही दर्शकों की सांसें थम गईं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top