IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने कहा कि Tata ग्रुप ढाई साल के भीतर डोमेस्टिक और ग्लोबल मार्केट के लिए iPhone बनाना शुरू कर देगा.
ये भी पढ़ें–इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 में रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी की फुल स्पीच
टाटा ग्रुप (Tata Group) अब जल्द ही भारत में iPhone बनाएगा. IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि Tata ग्रुप ढाई साल के भीतर डोमेस्टिक और ग्लोबल मार्केट के लिए भारत में ही iPhones बनाना शुरू कर देगा. मालूम हो कि Tata ग्रुप के साथ iPhone विनिर्माता विस्ट्रॉन फैक्ट्री के अधिग्रहण की डील को मंजूरी मिल गई है. बता दें कि आईफोन विनिर्माता विस्ट्रॉन के बोर्ड ने टाटा ग्रुप को लगभग 12.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर में भारतीय संयंत्र बेचने की योजना को मंजूरी दे दी है. इस डील के बाद अब Apple का iPhone मेड इन इंडिया होगा.
IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट कर लिखा, ‘टाटा ग्रुप अब भारत से घरेलू और वैश्विक बाजारों के लिए आईफोन बनाना शुरू करेगा.’ चंद्रशेखर ने पोस्ट में कहा, ‘विस्ट्रॉन के योगदान के लिए धन्यवाद, और भारतीय कंपनियों के साथ भारत से वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला बनाने की दिशा में यह एप्पल के लिए बहुत अच्छा कदम है.’ उन्होंने कहा कि IT मंत्रालय पूरी तरह वैश्विक स्तर की भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के समर्थन में खड़ा है.
ये भी पढ़ें–कभी मुकेश अंबानी से भी अमीर था यह शख्स, बुरे दिन आए तो बेचने पड़े गहने; अब कर्ज से दब गया
विस्ट्रॉन ने क्या कहा?
एक बयान में कहा गया, ‘विस्ट्रॉन कॉर्प के निदेशक मंडल ने आज बैठक की और अपनी सहायक कंपनियों एसएमएस इन्फोकॉम (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड और विस्ट्रॉन हांगकांग लिमिटेड को टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) के साथ विस्ट्रॉन इन्फोकॉम मैन्युफैक्चरिंग (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (डब्ल्यूएमएमआई) में 100% हिस्सेदारी बिक्री के लिए शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दी.’ दोनों पक्षों के संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर करने के बाद यह सौदा आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें–Onion Price Hike: नवरात्र खत्म होते ही रुलाने लगी प्याज, चार दिन में दोगुने-तिगुने हुए दाम
बयान में कहा गया, ‘सौदा पूरा होने के बाद, विस्ट्रॉन विनियमन के अनुसार आवश्यक घोषणाएं करेगी और शेयर बाजारों को जानकारी देगी.’ विस्ट्रॉन का संयंत्र बेंगलुरु के पास है.