All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

यह सरकारी बैंक दे रहा है जीवन भर जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने का अवसर, यहां जानिए पूरी बात

bank-of-baroda

नई दिल्ली: आजकल बैंक में खाता (Bank Account) खोलना तो आसान हो गया है, लेकिन खाते में मिनिमम अमाउंट बैलेंस बनाए रखना कई बार मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बैंक ग्राहकों से जुर्माना वसूलते हैं। हालांकि बैंक किसी-किसी ग्राहकों को जीरो बैलेंस अकाउंट की फैसिलिटी देता है। पर यह सुविधा सबको नहीं मिलती। लेकिन हम आपको एक ऐसे सरकारी बैंक का पता बता रहे हैं जहां आपको जीवन भर जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा मिल सकती है। यह है बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) अभी इस बैंक ने ‘बीओबी के संग त्योहार की उमंग’ नाम का कैम्पेन चलाए हुए है। इसी के तहत जीवन भर के लिए जीरो बैलेंस अकाउंट खोला जा रहा है।

ये भी पढ़ें– Bank Holidays November 2023: नवंबर में है दिवाली, छठ पर्व की वजह से बंद रहेंगे 15 दिन बैंक, जानिए हॉलिडे लिस्ट

क्या है योजना

बैंक ऑफ बड़ौदा ने bob LITE Savings Account की शुरुआत की है। इसके तहत खाता खोलने वाले वाले जीवन भर जीरो बैलेंस सेविंग बैंक अकाउंट की सुविधा मिलती है। यही नहीं, ग्राहक चाहे तो वह जीवन भर के लिए फ्री रूपे प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी ले सकते हैं। बस उन्हें खाते में क्वार्टरली एवरेज बैलेंस के रूप में एक मामूली सी रकम रखना होगा।

त्योहारी मौसम की सौगात

बैंक ऑफ बड़ौदा में रिटेल डिपार्टमेंट के चीफ जनरल मैनेजर रविंद्र सिंह नेगी का कहना है कि बैंक त्योहारी मौसम के दौरान जो कैम्पेन चलाए हुए है, उसी के तहत बीओबी लाइट अकाउंट खोलने की शुरुआत की गई है। जिन ग्राहक को डेबिट कार्ड की सुविधा नहीं चाहिए, उन्हें तो जीरो बैलेंस की सुविधा मिलेगी। जो ग्राहक जीवन भर फ्री में रूपे डेबिट कार्ड की सुविधा चाहते हैं, उन्हें मामूली Quarterly Average Balance (QAB) बनाए रखना होगा।

ये भी पढ़ें– Chhath Special Trains: दिवाली-छठ पर घर जाने की है टेंशन, इन रूट्स पर चल रही है 70 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें

फिर उन्हें हर साल डेबिट कार्ड के लिए शुल्क नहीं चुकाना होगा। इन्हें कुछ शर्त पूरा करने पर क्रेडिट कार्ड की भी सुविधा मिलेगी। साथ ही हर वित्त वर्ष के दौरान फ्री में 30 लीफ वाला चेक बुक मिलेगा।

फ्री डेबिट कार्ड के लिए कितना बैलेंस जरूरी

बैंक त्योहारी मौसम के दौरान जो कैम्पेन चलाए हुए है, उसी के तहत बीओबी लाइट अकाउंट खोलने की शुरुआत की गई है।Author: रविंद्र सिंह नेगी, चीफ जनरल मैनेजर BOB

बैंक से मिली सूचना के मुताबिक जिन ग्राहकों को जीवन भर फ्री डेबिट कार्ड की सुविधा चाहिए, उनका अकाउंट यदि मैट्रो या शहरी शाखा में है तो उन्हें 3000 रुपये का बैलेंस रखना होगा। यदि उनका ब्रांच सेमी अरबन इलाके में है तो उन्हें 2000 रुपये का बैलेंस बनाए रखना होगा। ग्रामीण शाखाओं के ग्राहकों को इस सुविधा के लिए महज 1000 रुपये का बैलेंस बनाए रखना होगा। इन फ्री डेबिट कार्ड पर भी आपको अट्रेक्टिव ऑफर और डिस्काउंट का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें– Reliance Industries के चेयरमैन Mukesh Ambani को जान से मारने की धमकी, 20 करोड़ रुपये फिरौती मांगी

कौन खुलवा सकते हैं जीरो बैलेंस अकाउंट

bob LITE Savings Bank Account किसी भी निवासी भारतीय के लिए है। शर्त है कि उनकी उम्र 10 साल से ज्यादा हो और उन्हें लिखने पढ़ने का ज्ञान हो। ऐसे खाताधारकों को क्रेडिट कार्ड की भी सुविधा मिल सकती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top