All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Investment Tips: निवेश करने से पहले ये 5 नियम समझना बहुत जरूरी, फॉलो करेंगे तो हमेशा फायदे में रहेंगे

हर कोई चाहता है कि वह पैसे से पैसा बनाए. अगर आप भी निवेश के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो निवेश करने से पहले आपको कुछ खास होम वर्क जरूर कर लेना चाहिए. निवेश (Investment) में बेहतर रिटर्न, सही स्ट्रैटेजी, तय लक्ष्य के मुताबिक निवेश और रिस्क मैनेजमेंट बेहद मायने रखता है. निवेश में क्या करें और क्या न करें, इसे समझना भी बेहद जरूरी है. 

ये भी पढ़ें– मोदी सरकार कर रही 6000 रुपये तक की मदद, किसे मिलेगा फायदा, जानें सबकुछ

1. धैर्य रखना है जरूरी

निवेश (Investment) में धैर्य सबसे जरूरी होता है, जो एक निवेशक के पास होना चाहिए. बाजार हमेशा स्थिर नहीं होते हैं. वैश्विक घटनाएं, भू-राजनीतिक तनाव और दूसरे छोटे या व्यापक आर्थिक फैक्टर आपके निवेश के मूल्य को प्रभावित कर सकते हैं. ऐसी स्थितियों में तुरंत न घबराएं. बाजारों में धैर्य रखने का अक्सर सही रिजल्ट मिलता है. इसलिए, यह एक ऐसी क्वालिटी है जो एक निवेशक को अपने अंदर लानी चाहिए.

2. फाइनेंशियल एडवाइसर की मदद लें 

अगर आप पहली बार निवेश कर रहे हैं तो,  फाइनेंशियल एडवाइसर की सहायता लें. अक्सर ऐसा देखा गया है कि उनके निवेश निर्णय अक्सर उनके सामाजिक दायरे के लोगों से प्रभावित होते हैं. इससे एक प्रतिष्ठित शेयर बाजार सलाहकार की ठोस शेयर बाजार सलाह ऐसे कन्फ्यूजिंग माहौल में आपका सच्चा मार्गदर्शक हो सकता है. 

ये भी पढ़ें– Bank Holidays: फेस्टिव सीजन में छुट्टियों की भरमार, नवंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

3. अपने आप को अपस्किल करें

स्टॉक, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड आदि में पैसा बनाना सीखना चाहते हैं तो इसके बारे में जानकारी लेते रहे या खुद को अपडेट करते रहे. कोडिंग और एल्गोरिथम ट्रेडिंग की जानकारी मददगार हो सकती है.

4. अपना टारगेट तय करें

हम जब भी निवेश करते हैं तो हमें निवेश करने से पहले एक टारगेट को तय करना चाहिए. अगर हम ऐसा करते हैं तो हमें काफी अच्छा रिटर्न मिल सकता है. आपको हमेशा यह ध्यान में रखना चाहिए कि आप किस सेक्टर में निवेश कर रहे हैं. आपको कितना रिटर्न मिलेगा यह इसी बात पर निश्चित करता है कि आपने कौन-सा सेक्टर सिलेक्ट करते हैं.

ये भी पढ़ें– Chhath Special Trains: दिवाली-छठ पर घर जाने की है टेंशन, इन रूट्स पर चल रही है 70 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें

5. जोखिम उठाने की क्षमता को अपनाएं

एक सफल निवेशक होने के लिए रिस्क को मैनेज करना बेहद जरूरी है. चाहे पूंजी कितनी भी बड़ी या छोटी क्यों न हो. अपनी जोखिम लेने की क्षमता को जानना वित्तीय बाजारों में निवेश (Investment) करने के लिए एक शर्त है. कोई भी निवेश तभी किया जाना चाहिए जब वह आपके वित्तीय लक्ष्यों के अनुकूल हो और आपके रिस्क प्रोफाइल के भीतर हो. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top