All for Joomla All for Webmasters
वित्त

SIP में करना है निवेश तो पहले अच्‍छे से समझ लें ये 4 बातें, ताकि बाद में पछतावे की कोई गुंजाइश न रहे

अगर आप भी SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड्स में इन्‍वेस्‍टमेंट करने के बारे में सोच रहे हैं, तो सिर्फ रिटर्न देखकर डिसीजन न लें. निवेश से पहले कुछ जरूरी बातें जान लें, ताकि आप अपने लिए बेस्‍ट एसआईपी का चुनाव कर सकें और भविष्‍य में आपको कभी अपने फैसले पर पछतावा न हो.

ये भी पढ़ें–Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल सपाट, 83.19 पर खुला

पिछले कुछ समय से SIP में इन्‍वेस्‍टमेंट तेजी से बढ़ा है. SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड्स में निवेश किया जाता है. मार्केट लिंक्‍ड होने के कारण इसमें गारंटीड रिटर्न तो नहीं होता, लेकिन ज्‍यादातर एक्‍सपर्ट एसआईपी में औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मानते हैं, जो कि किसी भी तरह की स्‍कीम पर मिलने वाले रिटर्न से कहीं ज्‍यादा है. कंपाउंडिंग का फायदा मिलने के कारण लंबे समय में आप एसआईपी के जरिए अच्‍छा खासा पैसा बना सकते हैं. यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में एसआईपी तेजी से पॉपुलर हुआ है. 

अगर आप भी SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड्स में इन्‍वेस्‍टमेंट करने के बारे में सोच रहे हैं, तो सिर्फ रिटर्न देखकर डिसीजन न लें. निवेश से पहले कुछ जरूरी बातें जान लें, ताकि आप अपने लिए बेस्‍ट एसआईपी का चुनाव कर सकें और भविष्‍य में आपको कभी अपने फैसले पर पछतावा न हो.

ये भी पढ़ें– Special FD: हाथ से फिर न निकल जाए मौका, इस बैंक ने बढ़ा दी खास स्कीम की तारीख, फटाफट खुलवा लें अकाउंट

क्‍यों शुरू करना चाहते हैं SIP, इसका कारण समझें

बेस्‍ट SIP चुनने से पहले अपने उद्देश्‍य को अच्‍छी तरह से समझें. खुद से ये सवाल पूछें कि आप क्‍यों एसआईपी शुरू करना चाहते हैं- रिटायरमेंट फंड के लिए, घर के डाउन पेमेंट के लिए, घूमने के लिए या किसी और कारण से. अगर आपको लक्ष्‍य के बारे में पता होगा, तो आप अपने लिए बेहतर एसआईपी का चुनाव आसानी से कर पाएंगे. 

कई तरह के होते हैं एसआईपी म्यूचुअल फंड्स

एसआईपी म्यूचुअल फंड्स कई तरह के होते हैं जैसे- इक्विटी फंड, डेट फंड, मल्टी-कैप फंड और लिक्विड फंड आदि. आप अपने लक्ष्‍य के हिसाब से इनमें से म्‍यूचुअल फंड्स का चुनाव कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप घूमने के लिए पैसा जमा करना चाहते हैं और शॉर्ट टर्म SIP शुरू कर रहे हैं, तो आप तो आप लिक्विड फंड या डेट फंड में निवेश कर सकते हैं. लॉन्‍ग टर्म इन्‍वेस्‍टमेंट के लिए आपको इक्विटी म्यूचुअल फंड बेहतर माना जाता है.

ये भी पढ़ें– 35 साल की प्राइवेट नौकरी के बाद कितनी मिलेगी पेंशन? ₹15,000 की सैलरी (Basic+DA) पर समझें कैलकुलेशन

हिस्‍ट्री, एक्‍सपेंस रेश्‍यो, फंड मैनेजर हिस्‍ट्री की तुलना

बेस्‍ट म्‍यूचुअल फंड की दावेदारी करने वाले शीर्ष दावेदारों की लिस्‍ट बनाएं और उनकी तुलना करें. अगर आपको अपना लक्ष्‍य पता है तो आप आसानी से ये देख पाएंगे कि आपकी जरूरतों को कौन पूरा कर रहा है.  उनकी हिस्‍ट्री, एक्‍सपेंस रेश्‍यो, फंड मैनेजर हिस्‍ट्री आदि की तुलना करें. इससे आपको अपनी जरूरत के हिसाब से बेस्‍ट SIP का चुनाव करने में काफी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें– आपका निवेश कितने सालों में होगा दोगुना, तीन गुना और चार गुना… ये सिंपल फॉर्मूला सबकुछ कर देगा क्‍लीयर

फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट से परामर्श लें

अगर आपको म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने का जरा भी आइडिया नहीं है, या ऊपर बताए सारे निर्देशों को फॉलो करने के बाद भी आप कोई डिसीजन नहीं ले पा रहे हैं, तो आप फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट से बात करें. वो आपको आपकी जरूरत के हिसाब से बेस्‍ट एसआईपी का चुनाव करने में मदद करेंगे. अगर आप अपने लिए सही एसआईपी का चुनाव करेंगे तो आपको रिटर्न बेहतर मिलेगा और कभी पछतावा नहीं होगा. 

नोट- ये आर्टिकल आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के हिसाब से लिखा गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top