Petrol Diesel Prices: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रहने से भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ा है. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने सुबह 6 बजे नए रेट जारी कर दिए हैं.
Petrol-Diesel Prices: कच्चे तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं होने से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है. जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था.
ये भी पढ़ें– ATM-Cum-Debit Card रिप्लेस करने का कितना चार्ज लेते हैं बैंक, यहां देखिए 5 बैंकों की पूरी रेट लिस्ट
हालांकि, अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 0.27 पैसे सस्ता हुआ है. यहां पेट्रोल की कीमत 96.63 रुपये प्रति लीटर है. महाराष्ट्र में पेट्रोल 106.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. आइये जानते हैं देश के अन्य राज्यों और बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की क्या कीमतें हैं?
4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें– Bank Holidays: फेस्टिव सीजन में छुट्टियों की भरमार, नवंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
इन शहरों में कितने बदले दाम
– इंदौर में पेट्रोल 108.58 रुपये और डीजल 93.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– रायपुर में 102.45 रुपये और डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें– नहीं पता Aadhaar Card से कौन सा मोबाइल नंबर है लिंक? घर बैठे झटपट यूं करें पता
हर रोज सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.