All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Tata Tech IPO : कब खुलेगा इश्‍यू पता नहीं, न ही प्राइस बैंड की खबर, फिर भी ग्रे मार्केट में मचा रखा है धमाल

IPO

Tata Technologies IPO GMP- टाटा टेक्‍नोलॉजीज ने 9 मार्च, 2023 को SEBI के पास DRHP फाइल की थी. 27 जून को टाटा टेक आईपीओ को सेबी की हरी झंडी मिली थी.

नई दिल्‍ली. करीब दो दशक बाद टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ शेयर बाजार में दस्‍तक देने वाला है. समूह अब टाटा टेक्‍नोलॉजीज (Tata Technologies IPO) को बाजार में सूचीबद्ध कराएगा. टाटा टेक आईपीओ को बाजार नियामक सेबी की मंजूरी भी मिल चुकी है. यह आईपीओ कब लॉन्‍च (Tata Tech IPO Launch Date) होगा और इसका प्राइस बैंड (Tata Tech IPO Price Band) क्‍या रहेगा, इसकी पुख्‍ता जानकारी किसी के पास नहीं है. इश्‍यू के बारे में ज्‍यादा सूचनाएं भले ही न हो, ग्रे मार्केट में टाटा टेक आईपीओ के अनलिस्‍टेड शेयरों ने धमाल मचा रखा है. शेयर 250 रुपये (Tata Tech IPO GMP) प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें– Bonus Share: दिवाली से पहले मुफ्त शेयर का तोहफा, मिलेगा 1 पर 6 बोनस शेयर, 3 साल में दिया 285% रिटर्न

टाटा टेक्‍नोलॉजीज ने 9 मार्च, 2023 को SEBI के पास DRHP फाइल की थी. सेबी ने आईपीओ को 27 जून को मंजूरी मिली थी. जिस दिन इस आईपीओ को मंजूरी मिली थी, उसके अगले दिन जीएमपी 76 रुपये था. एक महीने बाद यानी 29 जुलाई, 2023 को टाटा टेक के अनलिस्‍टेड शेयर 100 रुपये प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहे थे. अब शेयरों का भाई ढ़ाई गुना बढ़कर 250 रुपये तक पहुंच चुका है. ipowatch के मुताबिक, 28 अक्‍टूबर को ग्रे मार्केट में टाटा टेक शेयरों का जीएमपी 250 रुपये हो गया.

ये भी पढ़ें– Share Market: सेबी का फिर चला डंडा, इन लोगों पर लगाया 33 करोड़ रुपये का जुर्माना

ऑफर फार सेल होगा इश्‍यू
Tata Technologies के पब्लिक इश्यू में OFS के जरिए 9.57 करोड़ शेयर यानी 23.6% हिस्सेदारी बेची जाएगी. इसमें 8,11,33,706 इक्विटी शेयर टाटा मोटर्स लिमिटेड बेचेगी. एल्फा टीसी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड अपने 97,16,853 इक्विटी शेयर बेचेगा. वहीं टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड (I) 48,58,425 शेयर OFS में बेचेगा. IPO के जरिए कितना फंड जुटाया जाएगा और आईपीओ का प्राइस बैंड क्या होगा, इसको लेकर कोई जानकारी कंपनी ने अभी नहीं दी है.

ये भी पढ़ें– मंदी की आंधी भी न कर सकी इस स्‍टॉक का बाल भी बांका, रोज लगा अपर सर्किट, 10 दिन में ही पैसे डबल

19 साल पहले आया था अंतिम आईपीओ
टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का अंतिम आईपीओ साल 2004 में आया था. तब टीसीएस कंपनी शेयर बाजार में लिस्‍ट हुई थी. है. साल 2017 में एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) के टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन बनने के बाद यह टाटा ग्रुप का पहला आईपीओ होगा. टाटा टेक्नोलॉजीज टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है. टाटा मोटर्स के पास टाटा टेक की करीब 74 फीसदी हिस्‍सेदारी है. अभी हाल ही में टाटा मोटर्स ने टाटा टेक में अपने कुछ शेयर्स बेचे थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top