All for Joomla All for Webmasters
वित्त

जमा पैसे पर 8.10% का तगड़ा ब्याज दे रहा RBI, जानिए क्या है स्कीम?

bank

वैसे तो सिक्योर निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट, स्मॉल सेविंग स्कीम्स समेत कई ऑप्शन हैं। हालांकि, कुछ ऑप्शन ऐसे भी हैं जिनकी लोकप्रियता काफी कम है। ऐसा ही एक ऑप्शन भारत सरकार फ्लोटिंग रेट बॉन्ड (GOI FRB) है। आप केंद्रीय रिजर्व बैंक के फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं। इसमें कई बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट से भी ज्यादा रिटर्न मिलता है। आइए इस स्कीम की ब्याज दर समेत अन्य डिटेल जान लेते हैं।

ये भी पढ़ें– NPS से पैसा निकालने के बदल गए नियम, करोड़ों निवेशकों पर पड़ेगा असर

कितनी है ब्याज दर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 30 अक्टूबर, 2023 से 29 अप्रैल 2024 की अवधि के लिए भारत सरकार फ्लोटिंग रेट बॉन्ड 2034 (GOI FRB 2034) पर 8.10 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर की घोषणा की है। बता दें कि फ्लोटिंग रेट बॉन्ड ऐसी सिक्योरिटीज हैं जिनकी कोई निश्चित कूपन दर नहीं होती है। इसके बजाय, उनकी कूपन दर परिवर्तनशील है, जो 6 महीनों में समायोजित हो जाती है। 

ये भी पढ़ें– रिटायरमेंट के बाद सहारा बनेगी ये पोस्ट ऑफिस स्कीम, हर महीने होगी 9,250 रुपये की कमाई, जानिए सभी जरूरी बात

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से पंजीकृत निवेश सलाहकार श्रीराम जयरामन भी आय चाहने वालों के लिए एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में फ्लोटिंग रेट बॉन्ड बॉन्ड की सिफारिश करते हैं। वरिष्ठ नागरिक इसमें निवेश पर विचार कर सकते हैं। आरबीआई बॉन्ड में निवेश की ऐसी कोई सीमा नहीं है। यह याद रखना चाहिए कि ब्याज दरें हर छह महीने में एक बार बदल सकती हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top