All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

आपकी ID से चल रहे कितने फर्जी Sim Card ? ये वेबसाइट बताएगी पूरी डिटेल, तुरंत ही करवा सकते हैं Block

Sim Card

Sim Scam: फर्जी सिम कार्ड का खेल काफी लंबे समय से चल रहा है, चाहे कितने भी नियम क्यों ना आ जाएं लेकिन सिम कार्ड का फर्जीवाड़ा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. फर्जी सिम कार्ड की मदद से स्कैमर्स लगातार क्राइम्स को अंजाम दे रहे हैं और लाखों-करोड़ों की ठगी कर रहे हैं और फिर भी ये कानून की पकड़ में नहीं आते थे.

ये भी पढ़ें– दिवाली से लेकर छठ तक..नवंबर में है छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

हालांकि सरकार इस मामले को लेकर काफी सख्त हो चुकी है और कुछ समय पहले ही इस समस्या को लेकर सरकार ने नियमों को और भी ज्यादा सख्त बना दिया है साथ ही एक ऐसी वेबसाइट को पेश किया है जो, आपको फर्जी सिम कार्ड की पहचान करने और इन्हें ब्लॉक करवाने में आपके बड़े काम आएगी.

कौन सी है ये वेबसाइट 

सिम कार्ड गलत इस्तेमाल रोकने के लिए, दूरसंचार विभाग ने हाल ही में एक पोर्टल पेश किया है जो किसी भी आधार धारक को उनके नाम पर जारी सिम कार्ड की जांच करने की अनुमति देता है. इस पोर्टल का नाम टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) है. ये पोर्टल यूजर्स को यह जानने में मदद करता है कि एक ही शख्स के नाम पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर किए गए हैं. इतना ही नहीं इस वेबसाइट की मदद से उन जाली नंबर्स को बंद किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें– नवंबर तक बिक जाएगी अनिल अंबानी की यह दिग्गज कंपनी, जानिए कौन है खरीदार? बताया पूरा प्लान

क्या है प्रोसेस 

चरण 1: TAFCOP पोर्टल पर जाएँ – https://tafcop.dgtelecom.gov.in/

चरण 2: सुनिश्चित करें कि आपने सही पता दर्ज किया है। फिर आपको होमपेज के केंद्र में एक इनपुट फ़ील्ड मिलेगा, और “ओटीपी प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करें

चरण 3: उसके बाद, आपको डीओटी से एक ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज करें और “सत्यापित करें” बटन पर क्लिक करें

चरण 4: ओटीपी सत्यापन के बाद, आपको अपने आधार विवरण के साथ जारी किए गए मोबाइल नंबरों की एक सूची मिलेगी

चरण 5: संख्याओं को ध्यान से जांचें। यदि आपको कोई ऐसा नंबर दिखाई देता है जो उपयोग में नहीं है, तो आप पोर्टल से ही दूरसंचार विभाग को उसकी सूचना दे सकते हैं

ये भी पढ़ें– 2000 Notes Exchange: 5 महीने बाद भी नहीं बदलवा पाए नोट! आज RBI के बाहर देख लीजिए लोगों की लाइन

चरण 6: किसी नंबर की रिपोर्ट करने के लिए, नंबर के बाईं ओर स्थित चेकबॉक्स चुनें, और यदि आपको नंबर खरीदना याद नहीं है तो “यह मेरा नंबर नहीं है” पर क्लिक करें। उन नंबरों के लिए जिनकी अब आपको आवश्यकता नहीं है , “आवश्यक नहीं” विकल्प पर क्लिक करें

चरण 7: अंत में, रिपोर्ट बटन पर क्लिक करें

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top