इस वक्त हेलोवीन पार्टी का क्रेज हर तरफ देखने को मिल रहा है। लोग अजीबो-गरीब लुक लेकर पार्टियां कर रहे हैं। इसी बीच उर्फी जावेद का हेलोवीन लुक काफी वायरल हुआ, जिसमें वह फिल्म ‘भूल भुलैया’ के छोटा पंडित के गेटअप में नजर आईं। उर्फी ने चेहरे पर भगवा रंग लगाया था और भगवा ही धोती पहनी थी। लेकिन ये लुक उर्फी को भारी पड़ गया। लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें– नवंबर तक बिक जाएगी अनिल अंबानी की यह दिग्गज कंपनी, जानिए कौन है खरीदार? बताया पूरा प्लान
उर्फी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने ‘भूल भुलैया’ में राजपाल यादव के किरदार ‘छोटा पंडित’ जैसे लुक में थीं। उन्होंने सिर पर अगरबत्ती भी लगाई हुई थी। कैप्शन में उर्फी ने लिखा, “पानी! मुझे आशा है कि हर कोई जानता है कि छोटा पंडित भूल भुलैया का एक कैरेक्टर है। बहुत बढ़िया से हेलोवीन पार्टी के लिए तैयार हुई थी, लेकिन जा नहीं पाई तो सोचा वीडियो ही डाल दूं।”
ईमेल में मिल रही धमकियां
उर्फी को धमकियों भरे ईमेल मिल रहे हैं और उन्होंने मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी। X (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने इस मामले के बारे में बताते हुए पोस्ट लिखा है। उन्होंने बताया कि दो अलग-अलग लोगों ने उन्हें मेल के जरिए धमकी दी, एक का नाम निखिल गोस्वामी है। जिसने लिखा है कि अगर उर्फी अपना वीडियो डिलीट नहीं करतीं तो उन्हें जान से मारने में समय नहीं लगेगा। दूसरा ईमेल रुपेश कुमार का आया है और उसने लिखा है, “हमारे हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है उर्फी जावेद। जी लो अपनी जिंदगी, बीच चौराहे पर गोली मारूंगा।”
ये भी पढ़ें– करवा चौथ से पहले सस्ता हो गया सोना, अपनी वाइफ को गिफ्ट करने से पहले चेक करें 10 ग्राम का भाव
इस जानकारी के साथ उर्फी ने लिखा, “मैं इस देश से हैरान और स्तब्ध हूं, मुझे एक फिल्म के एक किरदार को दोबारा बनाने यानी रीक्रिएट करने के लिए जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जबकि उस किरदार को किसी तरह की नाराजगी का सामना नहीं करना पड़ा था।
उर्फी के पोस्ट पर लोग उन्हें तरह-तरह की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है,”किसी मुस्लिम किरदार की तरह बनो और फिर प्रतिक्रिया देखना।” वही कोई उन्हें वह वीडियो डिलीट करने के लिए कह रहा है। कुछ लोगों ने उर्फी को साधारण कपड़े पहनने की सलाह दी है, जिससे वह विवादों से बची रह सकें।