Karwa Chauth 2023 puja vidhi: आज करवा चौथ सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाया जा रहा है. व्रती महिलाओं ने सूर्योदय पूर्व सरगी खाकर व्रत का प्रारंभ किया. यह व्रत सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक रखा जाता है. पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं कि करवा चौथ की पूजा विधि, मुहूर्त, मंत्र और चांद निकलने का समय क्या है?
ये भी पढ़ें–Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर बनाएं दाल की यह स्पेशल डिश, बहुत आसान है रेसिपी
Karwa Chauth 2023 puja vidhi: अखंड सौभाग्य का व्रत करवा चौथ आज सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाया जा रहा है. व्रती महिलाओं ने सूर्योदय पूर्व सरगी खाकर व्रत का प्रारंभ किया. यह व्रत सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक रखा जाता है. इस साल करवा चौथ व्रत की अवधि 13 घंटे 42 मिनट है. इतने समय तक निर्जला वत रखा जाएगा. फिर चांद के निकलने पर अर्घ्य और पूजा के बाद पारण करके व्रत को पूरा किया जाएगा. इस साल करवा चौथ पर पूजा का मुहूर्त 1 घंटा 18 मिनट तक है. इस व्रत को रखने से जीवनसाथी की उम्र बढ़ती है और दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं कि करवा चौथ की पूजा विधि, मुहूर्त, मंत्र और चांद निकलने का समय क्या है?
ये भी पढ़ें–Sharad Purnima 2023: शरद पूर्णिमा पर अपनों को भेजें ये खास कोट्स, दिन को बनाएं खास
करवा चौथ 2023 शुभ मुहूर्त
कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि की शुरूआत: 31 अक्टूबर, मंगलवार, रात 09:30 बजे से
कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि की समाप्ति: 1 नवंबर, बुधवार, रात 09:19 बजे पर
व्रत का समय: आज, सुबह 06 बजकर 33 मिनट से रात 08 बजकर 15 मिनट तक
पूजा मुहूर्त: आज, शाम 05 बजकर 36 मिनट से शाम 06 बजकर 54 मिनट तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: सुबह 06:33 बजे से कल प्रात: 04:36 बजे तक
परिघ योग: प्रात:काल से दोपहर 02 बजकर 07 मिनट तक
शिव योग: दोपहर 02:07 बजे से कल दोपहर 01:14 बजे तक
ये भी पढ़ें–Tea Side Effects: चाय पीने के हैं शौकीन तो साथ में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, बिगड़ सकती है सेहत
करवा चौथ 2023 चांद निकले का समय
आज करवा चौथ का चांद रात 08 बजकर 15 मिनट पर निकलेगा. उस समय व्रती महिलाएं अर्घ्य देंगी, चंद्रमा की पूजा करेंगी. उसके बाद पारण करके व्रत को पूरा करेंगी.
करवा चौथ 2023 पूजा सामग्री
मिट्टी का करवा, ढक्कन, एक थाली, एक छलनी, करवा माता की तस्वीर, लाल चुनरी, लकड़ी की चौकी, एक कलश, चंदन, पान का पत्ता, शक्कर का बूरा, फूल, शहद, कच्चा, दूध, दही, देसी घी, हल्दी, चावल, मिठाई, मौली या रक्षासूत्र, रोली, कुमकुम, सोलह श्रृंगार की समाग्री, लहुआ, 8 पूड़ियों की अठावरी, दक्षिणा, गेहूं, कपूर, दीपक, अगरबत्ती, रूई की बाती.
ये भी पढ़ें – Bathing Time: बदलते मौसम में इस वक्त नहाना खतरनाक, जानिए क्या है Shower का सही टाइम
करवा चौथ 2023 पूजा विधि
आज शुभ मुहूर्त के समय व्रती महिलाओं को दुल्हन की तरह तैयार होकर पूजा स्थान पर बैठना चाहिए. उसके बाद महिलाएं पीली मिट्टी से गौरी, गणेश और शिव जी की मूर्ति बनाएं या फिर इन तीनों की तस्वीर एक चौकी पर स्थापित करें. इसमें सबसे पहले प्रथम पूज्यनीय गणेश जी, फिर माता पार्वती और शिव जी की पूजा करनी चाहिए.
भगवान गणेश को दूर्वा, सिंदूर, अक्षत्, मोदक, धूप, दीप आदि अर्पिक करें. शिव जी को बेलपत्र, अक्षत्, चंदन, फूल, शहद, भांग, धूप, दीप आदि चढ़ाएं. फिर माता पार्वती की पूजा अक्षत्, सिंदूर, लाल पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य, सोलह श्रृंगार की सामग्री, लाल चुनरी आदि से करें. 8 पूड़ियों की अठावरी, करवा आदि से भी पूजा करें.
इसके बाद करवा चौथ व्रत कथा सुनें. फिर माता गौरी, गणेश और शिव जी की आरती करें. पूजा के अंत में मां गौरी और शिव जी से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें. उसके बाद सासु मां के पैर छूकर आशीष लें. उनको प्रसाद और सुहाग सामग्री दें.
ये भी पढ़ें – Refined Oil: रिफाइन ऑयल में पकाते हैं पूड़ी और पुलाव, तो जान लें इसके नुकसान
रात को चांद निकलने पर अर्घ्य की तैयारी करें. छलनी से चांद को देखते हुए अर्घ्य दें. पानी में कच्चा दूध, सफेद फूल, अक्षत् और शक्कर डालकर अर्घ्य दें. उसके बाद पति के हाथों जल ग्रहण करें. मिठाई खाकर पारण कर लें.
करवा चौथ 2023 पूजा के मंत्र
शिव पूजा मंत्र
ओम नम: शिवाय
मां पार्वती का पूजन मंत्र
देहि सौभाग्य आरोग्यं देहि मे परम् सुखम्।
सन्तान देहि धनं देहि सर्वकामांश्च देहि मे।।
गणेश पूजन मंत्र
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
चंद्रमा को अर्घ्य देने का मंत्र
गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते।
गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक॥