All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

एलन मस्क का प्लान भारत में होगा सफल? बाकी ऐप्स की होगी छुट्टी

elon musk

एलन मस्क इन दिनों “ऑल सॉल्यूशन इन वन ऐप” प्लान पर काम कर रहे हैं। साधारण शब्दों में कहें, तो एलन मस्क की योजना है कि एक ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स की सारी जरूरतों को पूरा किया जा सके।

ये भी पढ़ें– चालू वित्त वर्ष में GEM पोर्टल से सेवाओं की खरीद 1.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद

ऐसे में आने वाले दिनों में एक्स ऐप पर आपको डेटिंग, फूड ऑर्डर, वीडियो और ऑडियो कॉलिंग के साथ सारी सुविधाएं मिल सकती है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इससे बाकी सोशल मीडिया ऐप की छुट्टी हो जाएगी? और मार्केट में बस एलन मस्क और एक्स प्लेटफॉर्म ही बचेगा?

ऑल सॉल्यूशन इन वन ऐप

बता दें कि भारत दुनिया का टेक फ्रेंडली देश है। साथ ही एक बड़ा मार्केट है, लेकिन हकीकत यह भी है कि भारत एक विविधताओं वाला देश है। भारत जैसे देश में एक सीमित वर्ग एक्स जैसी प्रीमियम सर्विस ले सकता है। लेकिन ज्यादातर लोग किफायती टेक सॉल्यूशन्स को पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें–ITR: अरे! इनकम टैक्स भरने वालों के लिए सरकार से आया अहम अपडेट, पिछले साल के मुकाबले इस बार बढ़ गई ये चीज

ऐसे में एक्स प्लेटफॉर्म का ऑल सॉल्यूशन इन वन ऐप प्लान ज्यादा सफल नहीं होगा, क्योंकि भारत में पेड एक्स यूजर्स की संख्या काफी कम है। वही एक्स अलग-अलग प्रीमियम सर्विस के लिए अलग चार्ज वसूल सकता है। ऐसे में मौजूदा वक्त में भारत जैसे देश में एक्स और मस्क के सफल होने को लेकर काफी संदेह है।

क्या भारत में मिलेगी सफलता?

एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में लॉन्ग फॉर्म वीडियो, वीडियो कॉलिंग, वॉइस कॉलिंग, पेमेंट, जॉब सर्च को जल्द जोड़ने जा रहा है। साथ ही द वर्ज की रिपोर्ट है कि एक्स प्लेटफॉर्म को डेटिंग साइट्स के तौर पर भी डेवलप किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें– Gold-Silver Price Today: धनतेरस से पहले सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें आज कीमतों में आई कितनी गिरावट

एलन मस्क को कारोबारी लिहाज से काफी सफल माना जाता है, लेकिन अगर भारत की बात करें, तो एलन मस्क को भारत से ज्यादा सफलता नहीं मिली है, क्योंकि अभी तक उनकी सैटेलाइट सर्विस स्टारलिंक को मंजूरी नहीं मिली है। वही टेस्ला कार की बिक्री को मंजूरी देने का प्रोजेक्ट अधर में लटका हुआ है। साथ ही एक्स एक सीमित सब्सक्रिप्शन यूजर्स के साथ मार्केट में मौजूद है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top