All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

सरकार की हुई हैप्‍पी दिवाली, GST कलेक्‍शन 13 फीसदी उछलकर 1.72 लाख करोड़ पर पहुंचा

GST Collection-वित्‍त मंत्रालय ने अक्‍टूबर 2023 के जीएसटी संग्रहण के आंकड़े जारी कर दिए हैं. सालाना आधार पर जीएसटी कलेक्‍शन 13 फीसदी बढ़ा. चालू वित्त वर्ष के बजट के मुताबिक, केंद्र को उम्मीद है कि FY24 में उसका जीएसटी कलेक्शन 12 फीसदी बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें–रिलायंस ने SBI कार्ड से मिलाया हाथ, ग्राहकों के लिए लॉन्च होगा स्पेशल कार्ड

GST Collection October 2023 : त्योहारी सीजन में आर्थिक मोर्चे पर एक अच्‍छी खबर आई है. देश का जीएसटी कलेक्‍शन अक्‍टूबर 2023 में सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपये हो गया. एक जुलाई 2017 को जीएसटी (GST) के लागू होने के बाद से अक्टूबर 2023 में जीएसटी कलेक्शन का दूसरा सबसे उच्च स्तर है. बुधवार को वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर 2023 के लिए जीएसटी कलेक्शन का डेटा जारी किया. चालू वित्त वर्ष में यह पांचवा महीना है, जब टैक्स कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है. चालू वित्त वर्ष के बजट के मुताबिक, केंद्र को उम्मीद है कि FY24 में उसका जीएसटी कलेक्शन 12 फीसदी बढ़ेगा.

वित्‍त मंत्रालय के मुताबिक, अक्टूबर 2023 में 1,72,003 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली रही है. इसमें 30,062 करोड़ रुपये सीजीएसटी, 38,171 करोड़ रुपये एसजीएसटी, 91,315 करोड़ रुपये आईजीएसटी है और 12,456 करोड़ रुपये सेस के जरिए वसूला गया है.

ये भी पढ़ें–अच्‍छी खासी सैलरी लेकिन माइनस में है Cibil Score, क्‍या अब नहीं मिलेगा लोन! क्‍या है इसे बढ़ाने का तरीका? जानिए स‍बकुछ

नियमित निपटान (Regular Settlement) के बाद अक्टूबर, 2023 के महीने में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए ₹72,934 करोड़ और एसजीएसटी के लिए ₹74,785 करोड़ रुपये रहा वित्त वर्ष 2023-24 में औसत सकल मासिक जीएसटी संग्रह अब 1.66 लाख करोड़ रुपये हो चुका है जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना में 11 फीसदी अधिक है.

ये भी पढ़ें– बगैर रिस्‍क कुछ सालों में तैयार हो जाएगा मोटा फंड, बस FD कराते समय आजमानी होगी ये आसान सी ट्रिक

सितंबर में 1,62,712 करोड़ रहा था कलेक्‍शन
सितंबर 2023 में जीएसटी से सरकारी खजाने को 1,62,712 करोड़ रुपये मिले थे. सितंबर 2022 की तुलना में यह 10.2 फीसदी ज्यादा था. सितंबर का जीएसटी कलेक्शन अगस्त की तुलना में 2.3 फीसदी ज्यादा था. यह लगातार सातवां महीना था जब मंथली जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये से पार कर गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top