All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

रिलायंस ने SBI कार्ड से मिलाया हाथ, ग्राहकों के लिए लॉन्च होगा स्पेशल कार्ड

Reliance SBI Card: एसबीआई कार्ड और मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल के बीच एक समझौता हुआ है। इसके तहत ‘रिलायंस एसबीआई कार्ड’ लॉन्च किया जाएगा। इस कार्ड से यूजर को खरीदारी पर कई बड़े फायदे मिलने वाले हैं। ये कार्ड 2 वेरिएंट-Reliance SBI Card, Reliance SBI Card PRIME में लॉन्च किए गए हैं। इनमें से प्राइम कार्ड की एनुअल फीस ₹2,999 प्लस टैक्स है। वहीं, Reliance SBI Card के लिए  ₹499 प्लस टैक्स लागू है। 

ये भी पढ़ें–अच्‍छी खासी सैलरी लेकिन माइनस में है Cibil Score, क्‍या अब नहीं मिलेगा लोन! क्‍या है इसे बढ़ाने का तरीका? जानिए स‍बकुछ

बता दें कि कार्डधारक रिलायंस एसबीआई कार्ड प्राइम पर 3,00,000 रुपये और रिलायंस एसबीआई कार्ड पर 1,00,000 रुपये का वार्षिक खर्च कर सकेंगे। यह कार्ड रिसाइकल्ड प्लास्टिक से बना है और इसे RuPay प्लेटफॉर्म पर पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें– बगैर रिस्‍क कुछ सालों में तैयार हो जाएगा मोटा फंड, बस FD कराते समय आजमानी होगी ये आसान सी ट्रिक

एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ, अभिजीत चक्रवर्ती ने कहा कि कंपनी को रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी करके खुशी हुई है। चक्रवर्ती ने कहा कि रिलायंस एसबीआई कार्ड को एक ऐसे प्रोडक्ट के रूप में विकसित किया गया है जो प्रमुख उपभोक्ता वर्गों के लिए कारगर साबित होगा। 

ये भी पढ़ें–ATF Price Cut: जेट फ्यूल की कीमतों में हुई कटौती, जानें क्या सस्ता हो जाएगा हवाई सफर

रिलायंस रिटेल के बारे में:  आपको बता दें कि रिलायंस रिटेल लिमिटेड, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) की सहायक कंपनी है, जो आरआईएल (रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड) के तहत सभी खुदरा कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है। आरआरवीएल ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष के लिए 260,364 करोड़ रुपये ($ 31.7 बिलियन) का कारोबार और 9,181 करोड़ रुपये ($ 1.1 बिलियन) का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top