All for Joomla All for Webmasters
टेक

5G के बाद क्या Jio महंगे करने वाला है रिचार्ज प्लान? कंपनी ने दिया ये जवाब

हम साल के आखिर में पहुंच रहे हैं, तो कयास का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है. इसकी उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि 5G लॉन्च इस साल के आखिर में पूरा हो रहा है. जियो ने कहा था कि साल 2023 के आखिर तक वे पूरे देश में अपनी 5G सर्विस को रोलआउट कर लेंगे. 

ये भी पढ़ें– ऑफिस में साथ काम करने वालों से नहीं छुपानी होगी अब WhatsApp की DP, जल्द आ रहा ये नया फीचर

क्या जियो बढ़ाने वाला है प्लान्स की कीमत?

जहां दूसरी टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही अपने टैरिफ प्लान में बदलाव कर सकती हैं. वहीं जियो का प्लान कुछ और है. रिपोर्ट्स की मानें, तो Jio अपने प्लान्स की कीमत में फिलहाल इजाफा नहीं करने वाला है. यहां तक की पूरी तरह से 5G सर्विस के रोलआउट के बाद भी कंपनी अपने प्लान्स में इजाफा नहीं करेगी. जियो का फोकस कम कीमत में लोगों को सर्विस प्रोवाइड करने पर है. खासकर 2G नेटवर्क यूज कर रहे लोगों तक कंपनी अपनी सर्विस पहुंचाना चाहती है. हाल फिलहाल में जियो ने कई सस्ते फीचर फोन्स को लॉन्च किया है, जिसका मकसद सस्ते में 2G यूजर्स को 4G सर्विस पर लाना है. 

हाल में लॉन्च किए हैं नए फोन्स

ये भी पढ़ें–अच्‍छी खासी सैलरी लेकिन माइनस में है Cibil Score, क्‍या अब नहीं मिलेगा लोन! क्‍या है इसे बढ़ाने का तरीका? जानिए स‍बकुछ

कंपनी ने Jio Phone Bharat सीरीज को लॉन्च किया है. इस सीरीज में दो फोन्स आते हैं. इसके बाद कंपनी ने Jio Phone B1 सीरीज को लॉन्च किया. हाल में कंपनी ने एक और फीचर फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम JioPhone Prima 4G है.

क्या है कंपनी का कहना?

जियो के प्रेसिडेंट Mathew Oommen ने बताया कि कंपनी की स्ट्रैटजी में टैरिफ हाइक शामिल नहीं है. बल्कि कंपनी ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ने पर काम कर रही है.

उन्होंने बताया, ‘बतौर इंडस्ट्री हमारा काम समावेशिता को प्रमोट करना है. 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स अभी भी 2G कनेक्टिविटी के जरिए इंटरनेट यूज कर पा रहे हैं और इंडस्ट्री कैरियर्स की ये जिम्मेदारी है कि वे यूजर्स को एम्पावर करें.’

ये भी पढ़ें– बगैर रिस्‍क कुछ सालों में तैयार हो जाएगा मोटा फंड, बस FD कराते समय आजमानी होगी ये आसान सी ट्रिक

मैथ्यू ने बताया, ‘इसका एक मात्र मकसद टेलीकॉम सेक्टर को ‘2G मुक्त’ बनाना है. हमारा उद्देश्य सभी भारतीयों को इंटरनेट प्रोवाइड करना है. हमारा उद्देश्य पूरे देश को बेहतर कस्टमर एक्सपीरियंस प्रदान करना है.’ 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top