All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp का मैजिकल फीचर, नए फीचर से लोगों को दे पाएंगे चकमा, जानें कैसे करेगा काम

whatsapp

WhatsApp की तरफ से एक नया फीचर लाया जा रहा है। इस नए फीचर को “अल्टरनेटिव प्रोफाइल” नाम दिया गया है। यह यूजर्स के लिए एक मैजिकल फीचर साबित हो सकता है। यह यूजर्स को अपनी प्रोफाइल पर ज्यादा कंट्रोल देता है।

ये भी पढ़ें– 5G के बाद क्या Jio महंगे करने वाला है रिचार्ज प्लान? कंपनी ने दिया ये जवाब

जैसा नाम से मालूम होता है, इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने लिए दो वॉट्सऐप प्रोफाइल बना पाएंगे। आमतौर पर देखा जाता है कि लोग कुछ साल लोगों और ऑफिस सहकर्मी और बॉस से लास्ट सीन, स्टेट्स और प्रोफाइल फोटो को हाइड रखते हैं, जिससे बाकी यूजर्स उसे ना देख पाएं।

बना पाएंगे एक अकाउंट की दो प्रोफाइलWhatsApp की तरफ से अल्टरनेटिव प्रोफाइल का ऑप्शन दिया गया है, जिसमें दो प्रोफाइल बना पाएंगे। एक प्रोफाइल में अलग फोटो प्रोफाइल, और स्टेट्स लगा पाएंगे, जबकि दूसरी प्रोफाइल में अलग फोटो लगा पाएंगे। यूजर्स अलग -अलग प्रोफाइल में अलग-अलग लोगों को शामिल कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें–अच्‍छी खासी सैलरी लेकिन माइनस में है Cibil Score, क्‍या अब नहीं मिलेगा लोन! क्‍या है इसे बढ़ाने का तरीका? जानिए स‍बकुछ

कैसे करेगा कामआपकी रेगुलर प्रोफाइल प्राइमरी होगी, जो सभी यूजर्स को दिखेगी।

अल्टरनेटिव प्रोफाइल में प्राइवेट होगी, जिसमें वही कॉन्टैक्ट दिखेंगे, जो आप सेलेक्ट करेंगे।

इसका मतलब है कि आपकी एक प्रोफाइल सभी दोस्तों के लिए होगी, जबकि दूसरी प्रोफाइल कुछ खास लोगों के लिए होगी।

मतलब आप वॉट्सऐप को वर्क और ऑफिस के हिसाब से सेट कर पाएंगे। ऑफिस वर्क प्रोफाइल के लिए अलग नाम और इमेज से अकाउंट बना पाएंगे। इस तरह आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ रख सकेंगे।

ये भी पढ़ें– ऑफिस में साथ काम करने वालों से नहीं छुपानी होगी अब WhatsApp की DP, जल्द आ रहा ये नया फीचर

टेस्टिंग फेज में मौजूद है फीचरअल्टरनेटिव प्रोफाइल फीचर को वॉट्सऐप के एंड्रॉइड बीटा वर्जन पर स्पॉट किया गया है। यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है और अभी टेस्टिंग के लिए मौजूद नहीं है। लेकिन जल्द ही प्रोफाइल स्विचिंग फीचर को रोलआउट किया जा सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top